#संडीला विधायक ने अपने कार्यालय में खोला निःशुल्क प्रशिक्षण केंद्र#
#संडीला विधायक ने अपने कार्यालय में खोला निःशुल्क प्रशिक्षण केंद्र#
#हरदोई: संडीला- क्षेत्र के अंतर्गत संडीला विधायक अल्का सिंह अर्कवंशी ने अपने कार्यालय में स्नातक बेरोजगार बच्चों को बैंकिंग क्षेत्र का निशुल्क प्रशिक्षण दिलाना किया शुरू।विधायक अल्का सिंह के प्रयास से 161 विधान सभा संडीला क्षेत्र के बेरोजगार स्नातक बच्चों के लिए बैंकिंग क्षेत्र एवं अन्य वित्तीय क्षेत्र में रोजगार हेतु 'प्रयास आफ इंडिया' के तत्वावधान में एक प्रशिक्षण कार्यक्रम विधायक के कार्यालय परिसर में आयोजित किया गया।प्रशिक्षण का अनुबंध, Learn Banking ursa Prayas: Rural Mumbai के साथ किया गया।बच्चों के लिए यह प्रशिक्षण निः शुल्क होगा।संडीला विधायक अल्का सिंह अर्कवंशी ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया#
No comments