#संदिग्ध परिस्थितियों में गेहूं के खेत में पड़े मिले दर्जन भर बंदर, 6 की हुई मौत और 6 का इलाज जारी, ग्रामीण बोले- किसी बाहरी ने देर रात की है यह हरकत#
#संदिग्ध परिस्थितियों में गेहूं के खेत में पड़े मिले दर्जन भर बंदर, 6 की हुई मौत और 6 का इलाज जारी, ग्रामीण बोले- किसी बाहरी ने देर रात की है यह हरकत#
#हरदोई पाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत संदिग्ध परिस्थितियों में गेहूं के खेत में एक दर्जन बंदर पड़े मिले, जिनमें से छह बंदरों की मौत हो चुकी थी जबकि 6 बंदर बेहोश थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने पशु मित्रों को सूचना दी। जिन्होंने जीवित बंदरों का इलाज किया। पूरे मामले में पुलिस जांच कर कार्रवाई की बात कह रही है। शनिवार सुबह को पाली शाहाबाद मार्ग पर थाना क्षेत्र के बेगराजपुर गांव के पास एक गेहूं के खेत में एक दर्जन बंदर अस्त व्यस्त अवस्था में पड़े हुए मिले। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। 6 बंदर मर चुके थे जबकि 6 बंदर जीवित हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि यह बंदर कोई रात्रि के समय यहां डाल गया है, शुक्रवार शाम को यहां पर कोई बंदर नहीं पड़े थे। बंदर मिलने की सूचना पर आसपास के ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए। पाली थाने के पुलिसकर्मी जयपाल, गुंजन गिल आदि मौके पर पहुंचे और जीवित बंदरों का इलाज करा रहे हैं। पुलिसकर्मियों ने बताया कि मृत बंदरों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। इस मामले में जिस भी अराजक तत्व का हाथ होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी#
No comments