Breaking News

#32 वर्षीय युवक की मौत पर परिजनों का हंगामा, संडीला-कोथावां मार्ग पर शव रखकर लगाया जाम- मौके पर पहुंचे एस डी एम संडीला ने खुलवाया जाम#


#32 वर्षीय युवक की मौत पर परिजनों का हंगामा, संडीला-कोथावां मार्ग पर शव रखकर लगाया जाम- मौके पर पहुंचे एस डी एम संडीला ने खुलवाया जाम#।


#32 वर्षीय युवक की मौत पर परिजनों का हंगामा, संडीला-कोथावां मार्ग पर शव रखकर लगाया जाम- मौके पर पहुंचे एस डी एम संडीला ने खुलवाया जाम#

#32 वर्षीय युवक की मौत पर परिजनों का हंगामा, संडीला-कोथावां मार्ग पर शव रखकर लगाया जाम- मौके पर पहुंचे एस डी एम संडीला ने खुलवाया जाम#


#32 वर्षीय युवक की मौत पर परिजनों का हंगामा, संडीला-कोथावां मार्ग पर शव रखकर लगाया जाम- मौके पर पहुंचे एस डी एम संडीला ने खुलवाया जाम#

हरदोई: बघौली- कोतवाली क्षेत्र बेनीगंज इलाके में एक युवक की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा काटा है। संडीला बेनीगंज मेन सड़क मार्ग कोथावां बस स्टॉप पर शव रखकर परिजनों ने जाम लगा दिया। जिसके बाद तमाम वाहनों की लंबी-लंबी कतारें वहां पर लग गई हैं। घटना के बाद एस.डी.एम. संडीला सीई.ओ. हरियावां सहित कई थानों की पुलिस बल  मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिजनों व ग्रामीणों को समझाने का भरकस प्रयास किया। फिर परिजनों की सहमति पर 5 घंटे बाद शव को सड़क मार्ग से हटाया। आपको बता दें कोतवाली बेनीगंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत काकूपुर मजरा पचकोहरा गांव निवासी सोनू उर्फ सर्वेंद्र की मौत पर माहौल गरमा गया था। रविवार की दोपहर लगभग 11:00 बजे मृतक सोनू के परिजनों सहित सैकड़ों पुरुष महिलाओं के साथ संडीला-बेनीगंज मेन सड़क मार्ग कोथावां बस स्टॉप पर शव रखकर हंगामा काटना शुरू कर दिया।करीब 5 घंटे से मार्ग में शव रखे होने की वजह से दोनों तरफ लोगों का यातायात आवागमन प्रभावित हो गया। जिससे सड़क मार्ग पर वाहनों की लंबी भीड़ में तब्दील हो गई। भीड़ को संभालने के लिए बड़ी तादाद में पुलिस व प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचकर माहौल बिगड़ने ना पाए जिसको लेकर जगह-जगह बैरी कैटिंग लगाकर सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैद कर दी । वही एडिशनल एसपी दुर्गेश सिंह कोतवाली पहुंचकर बराबर माहौल की जानकारी जुटाते रहे। एस.डी.एम. संडीला देवेंद्र पाल सिंह, सी.ओ. शिल्पा कुमारी परिजनों से बात कर मामले को शांत कराने के लिए परिजनों से लंबे समय तक सार्थक वार्ता की। परिजनों की सहमति पर जाम खुलवा दिया गया।शनिवार की रात पचकोहरा गांव निवासी सोनू उर्फ सर्वेंद्र गांव के मेवालाल की बेटी की शादी समारोह में शामिल होने कोथावां के लिए निकला था। वही रास्ते में एस. के.हॉस्पिटल के लोगों के साथ लड़ाई झगड़ा हुआ। फिर कुछ दूरी पर बरगदिया मोड़ के पास पुलिस को एक्सीडेंट की सूचना मिली। परिजनों ने हत्या होने की आशंका जताई है। परिजनों ने मामले की गहनता से छानबीन की जाए जो भी दोषी पाया जाए उस पर विधिक कार्रवाई करके मुझे न्याय दिलाया जाए। एसडीएम,एएसपी, सीईओ ने मामले को शांत कराया है। वही मौके पर एसडीएम संडीला देवेंद्र पाल सिंह  ने बताया कि हत्या के शक में परिजनों ने शव को मार्ग पर रखकर जाम लगा दिया। उन्होंने मांग की है कि निष्पक्ष जांच कर के दोषियों पर कार्रवाई की जाए। जिस पर उनकी मांग को मान लिया गया है कोतवाली में एफ.आई. आर.दर्ज हो चुकी है। मामले की इन्वेस्टिगेशन मैं जो सच्चाई होगी उस को उजागर किया जाएगा। साथ में  सरकारी सहायता दिलाने पर सहमति बनी है। जिसमें राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना ग्राम पंचायत से पट्टा आवंटन किया जाएगा। पुलिस और प्रशासनिक अमले ने उनको समझाकर जाम खुलवा दिया है। अब किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है, सुचारू रूप से आवागमन शुरू हो गया है#

No comments