Breaking News

#हरदोई:- माधौगंज- मल्लावां से महालक्ष्मी की मूर्ति स्थापना के तृतीय स्मृति दिवस पर हुआ हवन पूजन#


#हरदोई:- माधौगंज- मल्लावां से महालक्ष्मी की मूर्ति स्थापना के तृतीय स्मृति दिवस पर हुआ हवन पूजन#

#हरदोई: माधौगंज- मल्लावां से हरदोई रोड पर मात्र ढाई किलोमीटर की दूरी पर काजीपुर मोड़ के पास भिठाई, फरहतनगर, खेमीपुर, साईं बगदाद के मध्य क्षेत्र में विकास खण्ड माधौगंज की ग्राम सभा मोहद्दीनपुर नई बस्ती के सुप्रसिद्ध श्री सर्रीबाबा इटियादेवी देवधाम में स्थित बहुत ही रमणीक जय महालक्ष्मी माता ‌मन्दिर में श्रद्धालु भक्तों ने महालक्ष्मी माता मूर्ति स्थापना की तीसरी वर्षगांठ (स्मृति दिवस) पर हर्षोल्लास पूर्वक हवन के साथ पूजन अर्चन कर श्री गणेश जी,‌ महालक्ष्मी माता, माँ सरस्वती, बजरंगबली, सर्रीबाबा वे इटियादेवी आदि विभिन्न देवी देवताओं की पूजा अर्चना की।पं आशीष शर्मा (जोशी) ने वैदिक‌ विधि विधानपूर्वक मंत्रोंच्चारण कर‌ श्रृद्धालु भक्तों से पूजन अर्चन कराया। और सभी देशवासियों के सुख, शांति, समृद्धि, उत्तम स्वास्थ्य व खुशहाल‌ जीवन बिताने के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर प्रमुख रूप से ओमप्रकाश, मुन्नालाल, राजेन्द्र प्रसाद, शैलेंद्र सिंह, संगीत कुमार, सौरभ कुमार कनौजिया, जितेंद्र सिंह, अशोक कुमार, अखिलेश पटेल, जगदीश प्रसाद, गोपीचरन, रामनाथ, संतराम, सन्तोष कुमार व डी के डायग्नोस्टिक सेंटर माधौगंज के संचालक सन्दीप कुमार इत्यादि काफी संख्या मे भक्तगण मौजूद रहे#

No comments