#बेर तोड़ने को लेकर हुए विवाद में कई घायल#
#बेर तोड़ने को लेकर हुए विवाद में कई घायल#
#हरदोई: संडीला- क्षेत्र के कुरना टिमरुख़ गांव के अंतर्गत बेर तोड़ने को लेकर हुए विवाद में कई लोग घायल हो गए। तहसील संडीला मुख्यालय पर कताई मिल चौकी क्षेत्र के अंतर्गत कुरना टिमरुख़ गांव में दो पक्षों में बेर तोड़ने को लेकर जमकर हिंसक झड़प हुई।जिसमें दोनों पक्षों से कई महिलाओं व पुरुषों को चोटें आईं।इस हिंसक झड़प में घायल होने के बाद दोनों पक्षों ने पुलिस को तहरीर दी।प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि दोनों पक्षों के कई लोग चोटिल हुए।जिन्हें किसी तरह कोई नुकसान न पहुंचे इसलिए कोतवाली में त्वरित प्राथमिक चिकित्सीय कार्यवाई करते हुए घायलों को सीएचसी संडीला भेजा गया। दोनों पक्षों के मेडिकल जांच रिपोर्ट आने पर प्रभावी कार्यवाई की जाएगी#
No comments