#सम्पूर्ण क्षेत्र की आस्था और श्रद्धा का केन्द्र है मंगलगिरि आश्रम/ रुद्रेश शुक्ल#
#हरदोई: अहिरोरी- अहिरोरी कस्बा स्थिति बाबा मंगलगिरि आश्रम में महर्षि मंगलगिरि यज्ञ सेवा समिति द्वारा आयोजित नवम श्री रुद्रमहायज्ञ एवं शिवपुराण कथा के चतुर्थ दिवस शिवपुराण कथा सुनाते हुए आश्रम के व्यवथापक एवं कथा ब्यास श्री रुद्रेश शुक्ल जी ने आश्रम महात्म्य बताते हुए सुनाया लगभग 400 वर्ष पूर्व बाल्यावस्था में बाबा मंगल गिरि जी ने देश भृमण करते हुए (छोटी काशी) अहिरोरी को अपना कर्मक्षेत्र बनाया बाबा ने जंगल में बहुत समय तक तपस्या की और क्षेत्र के कल्याण के लिए बाबा भूतनाथ की स्थापना की।बाबा के दरबार से कोई भक्त खाली नहीं जाता जो मन्नत करता है उसकी सम्पूर्ण मनोकामना पूर्ण होती है। बाबा मंगल गिरि के आश्रम की तरफ बुरी दृष्टि से देखने वाले का सर्वनाश हो जाता है जंगल की लकड़ियों को चुराने वाले पागल होकर मर जाते हैं बाबा के आश्रम में पक्का तालाब बना है जिसमें प्रतिदिन नियमित स्नान करने से कुष्ट जैसी बीमारी का नाश हो जाता है तालाब में हजारों की संख्या में मछली पली है मछलियों को पकड़ कर ले जाने वाले का सम्पूर्ण विनाश हो जाता है। बाबा के आश्रम में नियमित प्रतिदिन भण्डारा चलता है जो भी साधु संत या आम जनमानस जिसको भी प्रसाद ग्रहण करना होता है वो समय पर भोजन कर लेता है। प्रत्येक वर्ष गुरु पूर्णिमा (आषाढ़ी) पर भव्य साप्ताहिक मेला लगता है और श्रावण मास में भोले हजारों भक्त प्रतिदिन दर्शन को आते हैं#
No comments