#हरदोई:- देश में भाजपा दलितो पर कर रही अत्याचार/ पीपी वर्मा#
#हरदोई:- देश में भाजपा दलितो पर कर रही अत्याचार/ पीपी वर्मा#
#हरदोई: समाजसेवी प्रेम प्रकाश वर्मा ने सभा को सगरापुर में संबोधित किया साथ में जस्टिस पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष इंद्रपाल पासी और राष्ट्रीय प्रवक्ता रामसेवक राष्ट्रीय सचिव कन्हैयालाल जी कार्यक्रम के आयोजक विनोद कुमार संगठन मंत्री ने समाजसेवी प्रेम प्रकाश वर्मा का जबरदस्त किया स्वागत। अपने सम्बोधन में पीपी वर्मा ने क्षेत्रीय विधायक गोपामऊ पर चलाएं तीखे वार कहा कि समाज को विधायक ही नहीं शिक्षा व रोजगार पर दे रहे ध्यान सिर्फ अपने रोजगार में व्यस्त हैं जनता त्रस्त हैं विधायक अपने रोजगार में मस्त है। आगे सभा को संबोधित करते हुए। समाजसेवी ने कहा की पार्टी कोई भी हो लोगो के हक की आवाज उठानी चाहिए जनता को उसका हक और न्याय मिलना चाहिए। मुख्य रूप से समाजसेवी सेवक राम काजल वर्मा सुरेश वर्मा सैकड़ों लोग मौजूद रहे/ पीपी वर्मा समाजसेवी#
No comments