#रिपोर्टर:- मेहनत समर्पण निश्चित लक्ष्य समय का सदुपयोग चरित्र निर्माण सफलता की यात्रा का एकमात्र मंत्र- प्रधानाचार्य#
#रिपोर्टर:- मेहनत समर्पण निश्चित लक्ष्य समय का सदुपयोग चरित्र निर्माण सफलता की यात्रा का एकमात्र मंत्र- प्रधानाचार्य#
#रिपोर्टर: एसके सोनी- रायबरेली: महावीर स्टडी स्टेट सीनियर सेकेंडरी कॉलेज में कक्षा 12 के बच्चों का विदाई समारोह आयोजित, रायबरेली: महराजगंज- कस्बा स्थित महावीर स्टडी स्टेट सीनियर सेकेंडरी कॉलेज में कक्षा 11 के बच्चों ने कक्षा 12 के बच्चों को जीवन में आगे उच्च शिखर की तरफ जाने हेतु शुभकामनाओं के साथ विदाई समारोह का आयोजन किया। सर्वप्रथम अध्यापकों ने विधिवत पूजा अर्चना, सुंदरकांड का पाठ तथा आरती के साथ प्रसाद वितरण किया। बच्चों की सफलता एवं सर्व कल्याण की प्रार्थना भी की गई। कक्षा 11 के बच्चों ने कक्षा 12 के बच्चों को टाईटल के माध्यम से उपहार तथा स्वल्पाहार का भी आयोजन किया। बच्चों ने बहुत ही सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया साथ ही अपने सभी गुरुओं को भी उपहार दिए। कालेज प्रबंधक अवधेश बहादुर सिंह ने सभी बच्चों को जीवन में अपने लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु आशीर्वाद दिया। प्रधानाचार्य कमल बाजपेई ने बताया कि सफलता हर किसी के जीवन का लक्ष्य है जीवन चुनौतियां एवं अवसरों से भरा है। लेकिन मेहनत समर्पण निश्चित लक्ष्य समय का सदुपयोग चरित्र निर्माण सफलता की यात्रा का एकमात्र मंत्र है। विद्यार्थी जीवन मनुष्य का सर्वश्रेष्ठ काल है इसमें सभी शक्तियों का विद्या के अर्जन में लगाना चाहिए, विद्यार्थी जीवन के तीन उद्देश्य विद्या प्राप्ति चरित्र निर्माण एवं शारीरिक एवं मानसिक उन्नत करना है। विद्यार्थी जीवन की श्रेष्ठ को समझकर उसे आदर्शमय बनाने की चेष्टा करेंगे तथा निश्चय ही सत्यम शिवम सुंदरम के अनुकूल बनकर देश की बहुमुखी प्रगत कर सकेंगे। सभी को उत्साह एवं कड़ी मेहनत द्वारा सफलता हासिल करने की सलाह दी गई। बच्चों को शुभकामनाओं के साथ बताया कि परेशानी आए तो ईमानदार रहिए धन आए तो सरल रहिए अधिकार मिलने पर मौन रहिए और क्रोध आने पर शांत रहिए यही जीवन का सही प्रबंधन है।इस अवसर पर पीआरओ राजीव मिश्रा, सौरभ श्रीवास्तव, अनिमेष मिश्रा, सुरेंद्र, अमित सिंह, नीरू, मंजू , अनुपम, लक्ष्मी, ज्योति जयसवाल, सरिता, शालिनी, साधना, ज्योति सिंह, आलोक, अभिषेक, आदर्श शुक्ला, जय सिंह, शिवानी वर्मा, गर्विता सिंह, राधा शुक्ला, विवेक सिंह, सुमन बहादुर, प्रशांत, सहित सभी शिक्षक एवं समस्त स्टाफ मौजूद रहा#
No comments