#नि:शुल्क नेत्र परिक्षण शिविर का हुआ आयोजन#
#नि:शुल्क नेत्र परिक्षण शिविर का हुआ आयोजन#
हरदोई: संडीला- क्षेत्र के अंतर्गत नगर में स्थित नगर कल्याण समिति पुस्तकालय व धर्मशाला में प्रत्येक माह को निशुल्क आंखों की जांच एवं नि:शुल्क ऑपरेशन कैंप का आयोजन किया जाता है। आयोजक डॉ सत्य प्रकाश गुप्ता ने पूरे परिवार के पूजा हवन कर दीप प्रजोलित की और कार्यक्रम का आयोजन किया यहाँ कैंप लखनऊ नगर के जाने-माने इंदिरा गांधी आई केयर सेंटर से आए हुए डॉक्टरों द्वारा मरीजों की जांच उपचार बताया गया।इसमें 134 मरीजों जांच कर केवल 45 मरीजों को मोतियाबिंद का ऑपरेशन करने के लिए कहा गया तो वहीं कई मरीजों को चश्मा टेस्ट कराने के लिए डॉक्टरों ने सलाह दी।जिसमें काफी मरीजों की निःशुल्क जांच की गई। शिविर में इंदिरा गांधी आई केयर सेंटर लखनऊ से आए डॉक्टरों द्वारा लगातार मरीजों को देखा गया। इस दौरान मरीजों के आंखों की जांच,दवा एवं उचित परामर्श दिया गया। इस कैंप में उपस्थित डॉक्टर राकेश मौर्य, विनय, प्रीति त्रिपाठी, संध्या सैनी, साहिबा बानो, सेजल मौर्य,स्वाति। और इस आयोजन कमेटी के अध्यक्ष डॉक्टर सत्य प्रकाश, विष्णु दयाल शुक्ला, एडवोकेट श्रीश गुप्ता, आलोक अस्थाना, विभा गुप्ता, उपासना, राकेश मोहन गुप्ता,शिव नारायण गुप्ता, शिवा उर्फ़ देवेंद्र कुमार, नितिन शर्मा, विनीत गुप्ता, श्रीकांत गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे#
No comments