#घरेलू हिंसा उत्पीड़न विषय पर हुआ विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन#
#घरेलू हिंसा उत्पीड़न विषय पर हुआ विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन#
हरदोई: टड़ियावां- राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार एवं माननीय जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हरदोई राज कुमार सिंह के कुशल मार्गदर्शन में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन विकास खण्ड अहिरोरी के ग्राम सचिवालय नीर मे नायब तहसीलदार आभा चौधरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ#
#मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हरदोई के अपर जिला जज / सचिव सुधाकर दूबे ने अपने उद्बोधन में महिलाओं को बताया कि महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को रोकने के लिये घरेलू हिंसा अधिनियम महिलाओ की सुरक्षा के लिये बनाया गया है जिसके अन्तर्गत पीड़ित महिला भारतीय दण्ड सहिंता के तहत क्रमिनल यातचिका दायर कर सकती हैं इसमे पर्तिवादी को सजा हो सकती है। इसके लिये पीड़ित को गम्भीर शोषण सिध्द करना होगा। उन्होने कहा कि बेटा बेटी एक समान हैं किसी में भेद भाव नही करना चाहिये। उपस्थित ग्रामीण महिलाओ से अपील करते हुये कहा कि जब कोई नई नवेली बहू ब्याह करके लाते हैं तो वह भी किसी की बेटी होती है इसलिये बहू को बेटी के समान माने और ताना मारने वाली भाषा के इस्तेमाल से बचें। लैंगिक अपराधों से बालकों के संरक्षण अधिनियम 2012 की जानकारी देते हुये बताया कि अधिनियम में बच्चों के प्रति होने वाले लैंगिक उत्पीड़न, लैंगिक शोषण एवं पोर्नोग्राफी जैसे जघन्य अपराधों को रोकने के लिए महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा बनाया गया यह एक्ट भारत के सभी नागरिकों पर लागू है। उन्होने विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दी जाने वाली निशुल्क विधिक सेवाओँ की जानकारी दी#
#नायब तहसीलदार आभा चौधरी ने बताया कि महिला का अपमान, गरिमा का उल्लघंन, तिरस्कार करना तथा दहेज के प्रति प्रताड़ित करना, आर्थिक स्थित से वंचित रखना आदि घरेलू हिंसा के अन्तर्गत आता है। इसलिये लोग परिवार मे छोटी छोटी बातों को लेकर अशांति पैदा न करें। लीगल एडवाइजर फरहान सागरी ने कार्यक्रम का संचालन करते हुये लोगों से जागरुकता कार्यक्रमों में अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की। लीगल एडवाइजर दिनेश कुमार ने उपस्थित लोगों को वीमेन पॉवर 1090, महिला हेल्पलाइन 181, चाइल्ड हेल्पलाइ 1098 के बारे मे जानकारी दी। पीएलवी फारूक अहमद द्वारा भी जानकारी दी गई तथा प्रधान पति राजपाल ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में प्राधिकरण लिपिक अभिषेक अवस्थी लेखपाल भगवान शरण, सेक्रेट्री लाल बिहारी, सहित महिलाये एवं पुरुष उपस्थित रहे#
No comments