Breaking News

#हरदोई:- कछौना- श्री कृष्णा मेडिकल हॉल का फीता काटकर किया गया शुभारंभ#


#हरदोई:- कछौना- श्री कृष्णा मेडिकल हॉल का फीता काटकर किया गया शुभारंभ#

हरदोई: कछौना- कस्बा स्वास्थ्य क्षेत्र में दिन-प्रतिदिन अग्रसर हो रहा है। युवाओं की भागीदारी से स्वास्थ्य क्षेत्र में लोगों को बेहतर लाभ मिल रहा है। कस्बे के लखनऊ हरदोई मार्ग पर श्री कृष्णा मेडिकल हाल का उद्घाटन फीता काटकर मुख्य अतिथि डॉक्टर ए०पी० सिंह पूर्व चिकित्सा अधिकारी होम्योपैथ ने किया। डॉ० ए०पी० सिंह ने प्रोपराइटर सौरभ पाण्डेय को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। मेडिकल क्षेत्र व्यवसाय के साथ समाज की सेवा है। सेवा भाव से ही आम जनमानस को बेहतर लाभ मिलता है। गुणवत्ता व उचित मूल्यों से बाजार में विश्वास का इजाफा होता है। जिससे मार्केट में नई पहचान बनती है। प्रोपराइटर सौरभ पाण्डेय ने बताया लोगों को 24 घंटे दवाएं उचित मूल्य पर मिलेंगी#

#इस अवसर पर डॉ० अरुण कुमार भट्ट पूर्व निदेशक एसजीपीजीआई लखनऊ, वरिष्ठ कांग्रेस नेता अवधेश पाण्डेय, अनूप पाण्डेय, वारिस नेता, मेडिकल एसोसिएशन कछौना के पदाधिकारी, व्यापार मंडल के पदाधिकारी गण, भाजपा युवा नेता पंकज शुक्ला, डॉ० एमपी सिंह, डॉ० विवेक तिवारी, सभासद रंजीत राव सहित गणमान्य लोग पहुंचकर बधाइयां दी#

No comments