Breaking News

#बावन:- हरदोई- निजामपुर के प्रधान पति की बढ़ीं मुश्किलें, पुलिस ने ढोल, नगाड़ों के साथ घर पर नोटिस चस्पा किया#

#बावन:- हरदोई- निजामपुर के प्रधान पति की बढ़ीं मुश्किलें, पुलिस ने ढोल, नगाड़ों के साथ घर पर नोटिस चस्पा किया#


#बावन:- हरदोई- निजामपुर के प्रधान पति की बढ़ीं मुश्किलें, पुलिस ने ढोल, नगाड़ों के साथ घर पर नोटिस चस्पा किया#

#बावन: हरदोई- लोनार थाना क्षेत्र के निजामपुर के फरार प्रधान पति सतीश वर्मा पुत्र सूबेदार निवासी निजामपुर कोतवाली लोनार के खिलाफ पुलिस ने धारा 392/504/506/ में भा. द. वि. थाना बेहटागोकुल जिला हरदोई की विवेचना में न्ययालय से दिनांक 08/ 02/ 2023 को प्राप्त 82 सीआरपीसी की कार्यवाही हेतु मुकदमा सतीश वर्मा निजामपुर प्रधान पति के घर पर जाकर दो गवाहों के समक्ष नोटिस धारा 82 सीआरपीसी की दूसरी पति अभियुक्त के दरवाजे पर चस्पा की गई, बुधवार को बावन पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आरोपी के घरों पर जाकर ढोल- नगाड़े के बीच मुनादी की कार्रवाई की गई। इसके बाद घर के बाहर पुलिस ने नोटिस चस्पा करने की कार्रवाई की। लाउडस्पीकर व ढोलक के माध्यम से गांव निजामपुर जगदीशपुर चौराहे, कस्बा बावन व अन्य स्थान पर 30 दिवस के अंदर न्यायलय के समक्ष उपस्थित होने की मुनादी करवाही गई, इसके बाद नोटिस चस्पा करने की कार्रवाई की। अगर तय समय पर आरोपी ने अदालत में सरेंडर नहीं किया तो कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर बावन चौकी प्रभारी धर्मेंद्र गुप्ता, उपनिरीक्षक हरी मिलन सिंह, कांस्टेबल अश्वनी, कांस्टेबल प्रफुल्ल यादव, कांस्टेबल धीरज, कांस्टेबल जितेंद्र, महिला कांस्टेबल संध्या, नाजिमा, आदि भारी पुलिस बल मौजुद रहा#

No comments