#हरदोई:- जुर्माना जमा कराकर दो बंदियों को कराया गया मुक्त#
#हरदोई:- जुर्माना जमा कराकर दो बंदियों को कराया गया मुक्त#
#हरदोई: महिला बन्दियों के साथ रह रहे बच्चों के अध्ययन/ अध्यापन के विकास के लिए कुर्सी एवं मेज वितरित किये गये, गुरुवार को मिशन आत्मसंतुष्टि के उद्देश्य से संचालित शिवपाल सिंह जन कल्याण संस्थान द्वारा जिला कारागार हरदोई में निरूद्ध 02 बन्दियों अंशुल उर्फ राहुल पुत्र छोटेलाल, मनोज कुमार पुत्र सियाराम जोकि मात्र जुर्माना न जमाकर पाने के कारण निरूद्ध थे की सम्पूर्ण जुर्माना धनराशि रू0- 4340/- जमा कराकर मुक्त कराने का कल्याणकारी कार्य किया गया। मुक्ति के समय बन्दियों को भविष्य में कभी भी पुनः अपराध न करने का शपथ लिया गया. बन्दियों को माला पहनाकर सम्मानित करते हुए मानसिक रूप से अपराध से दूर रहने एवं ध्यान केन्द्रीत करने के लिए हनुमान चालीसा पुस्तक हस्तगत कराया गया। आज ही वीरांगना, सामाजिक एवं सास्कृतिक संस्थान की प्रमुख श्रीमती सुहाना जैन द्वारा जिला कारागार, हरदोई में निरूद्ध महिला बन्दियों के साथ रह रहे बच्चों के अध्ययन/ अध्यापन के विकास के लिए कुर्सी एवं मेज वितरित किये गये तथा बच्चों को खाद्य सामग्री प्रदान किये गये। वीरांगना, सामाजिक एवं सास्कृतिक संस्थान द्वारा लगातार महिला बन्दियों के उत्थान के लिए एवं उनके सहायता के लिए कार्य किया जा रहा है। कार्यक्रम में शिवपाल सिंह जन कल्याण संस्थान, के प्रबन्धक/ सचिव राजवर्धन (राजू), वीरांगना संस्थान की प्रमुख सुहाना जैन, समक्ष जैन, श्यामजी मिश्रा, वरिष्ठ अधीक्षक उदय प्रताप मिश्र के साथ ओमकार पाण्डेय उप जेलर/ प्रभारी जेलर तथा अन्य समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे#
No comments