Breaking News

#प्रदेश सरकार द्वारा पेश किये जाने वाले बजट को लेकर व्यापारी, आशान्वित/ राजकुमार#


#प्रदेश सरकार द्वारा पेश किये जाने वाले बजट को लेकर व्यापारी, आशान्वित/ राजकुमार#

हरदोई: प्रदेश अध्यक्ष सर्वहित ब्यापार मण्डल राजकुमार यादव का कहना है कि बुधवार को प्रदेश सरकार द्वारा इस कार्यकाल का  दूसरा बजट पेश किया जायेगा,जिसको लेकर व्यापारी बहुत ही आशान्वित है कि बजट के माध्यम से सरकार व्यापारियों को राहत देने का काम करेगी।हमें आशा है कि इस बजट में व्यापारियों के लिए सस्ती दर पर लैपटॉप, कंप्यूटर मुहैया कराने की व्यवस्था करेगी,यह भी आशा है कि इस बजट में व्यापारियों के लिए बीमा योजना लायी जाएगी, व्यापारियों की पुरानी माँग कि प्रदेश के प्रमुख शहरों की बाजारों को cctv युक्त किया जाए पर सरकार अमल करेगी, इसी आशा के साथ व्यापारी कल प्रदेश सरकार के बजट का इंतजार कर रहे है और हमें आशा है कि व्यापारियों की आशा इस बार पूरी होगी#

No comments