Breaking News

#पीड़ित परिवार की मदद को समाजसेवी ने बढ़ाए हाथ#


 #पीड़ित परिवार की मदद को समाजसेवी ने बढ़ाए हाथ#

#हरदोई: कछौना थाना क्षेत्र के अन्तगर्त ग्रामसभा लोनहारा मे बीते दिन अज्ञात कारणों वश आग लग गयी जिसमे गरीब किसान परिवार की समस्त गृहस्थी जलकर राख हो गयी। जिसके चलते मंगलवार को सूबे की प्रमुख सामाजिक संस्था गरीब बेरोजगार सेवा फाउंडेशन के संस्थापक व प्रमुख समाजसेवी डॉक्टर नृपेन्द्र वर्मा अपनी टीम के साथ पहुंचे व गरीब किसान परिवार की आर्थिक मदद की साथ ही किसान के 4 बच्चो के लिए कपड़े व खाद्यान्न सामग्री देकर सहयोग किया#

#बीते दिन दोपहर के समय किसान की पत्नी नल पर कपड़े धो रही थी अचानक आग की लपटें देखकर उसकी पत्नी ने शोरगुल मचाया व पड़ोसियों को मदद के लिए बुलाया, देखते ही देखते आग पूरे घर मे फैल गयी आग इतनी तेज थी कि मोहल्ले वाले कुछ समझ पाते तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। आग लगने से गरीब किसान संजय वर्मा पुत्र स्व: झम्मू का घर पूरी तरह से जलकर राख हो गया घर की समस्त गृहस्थी उसी आग में जलकर राख हो गई। ऐसे में गरीब बेरोजगार सेवा फाउंडेशन के संस्थापक व ज्योति वर्मा हॉस्पिटल के फाउंडर समाजसेवी डॉक्टर नृपेन्द्र वर्मा अपनी टीम के साथ संजय वर्मा से मुलाकात करने के लिए उनके घर पहुंच उनकी आर्थिक रूप से मदद की व बच्चो को कपड़े व ख़ाद्यान्न की सामग्री देकर सहयोग किया#

#साथ ही आश्वाशन दिया कि यदि कभी भी कोई समस्या हो घर परिवार में कोई बीमार हो तो उनका हॉस्पिटल ज्योति वर्मा हॉस्पिटल सदैव ऐसे गरीब परिवार के लोगो का मुफ्त में इलाज करता है। इस दौरान गाँव के पूर्व प्रधान मनोज पाल, नवाबू, सत्यप्रकाश उपस्थित रहे#

No comments