Breaking News

#जंगली जानवर के हमले से ग्रामीण हुआ घायल#


#जंगली जानवर के हमले से ग्रामीण हुआ घायल#

हरदोई: मल्लावां- विकासखंड की ग्राम पंचायत ईश्वरपुर साइ में जंगली जानवर के हमले से एक ग्रामीण घायल हो गया#

#ग्राम पंचायत ईश्वरपुर साइ के किशन कुमार पुत्र गोकर्ण आयु 38 वर्ष अपने गेहूं के खेत पर मंगलवार की सुबह सिंचाई कर रहा था। अचानक जंगली जानवर ने उस पर हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गया।चीख-पुकार सुनकर आसपास के खेत वालों ने शोरगुल मचा कर दौड़ाया।घायल व्यक्ति के अनुसार जंगली जानवर के पीठ पर धारीदार पट्टियां पड़ी थी#

#जंगली जानवर के द्वारा घायल किए गए व्यक्ति की चीख-पुकार को सुनकर गांव तथा आसपास के खेत पर काम कर रहे किसान की भीड़ लग गई।घटना की सूचना पुलिस एवं वन विभाग को दी गई।पुलिस एवं वन विभाग के लोग मौके पर पहुंचकर जायजा लिया।वहीं ग्रामीणों को सावधानीपूर्वक खेतों पर निगरानी करते हुए कार्य करने की सलाह दी#

No comments