Breaking News

#महाशिवरात्रि पर हुआ भंडारा प्रसाद वितरण का आयोजन, बम बम भोले के जयकारों से गूंजे मंदिर#


#महाशिवरात्रि पर हुआ भंडारा प्रसाद वितरण का आयोजन, बम बम भोले के जयकारों से गूंजे मंदिर#

#बेनीगंज: हरदोई- नगर के मुराऊ टोला स्थित सिद्धेश्वर महादेव एवं पश्चिम महादेव शिवाला मन्दिर सहित तमाम शिव मंदिरों पर स्थानीय समितियों भक्तजनों द्वारा श्री रुद्रमहायज्ञ एवं शिव कथा पूजन अर्चन के समापन पर भंडारे का विशाल प्रसाद वितरण किया गया। जिसमें नगर क्षेत्रवासियों ने बढ़ चढ़कर भंडारे में प्रसाद ग्रहण कर महाशिवरात्रि पर भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान मंदिरों में बम बम भोले के जयकारों से माहौल बेहद बदला नजर आया। महिला पुरुष भक्त आस्था एवं भक्ति भाव में डूबे नजर आए। सुरक्षा की दृष्टि से पश्चिम महादेव मंदिर प्रांगण में पुलिस फोर्स मौजूद रहा। भक्तों में आशीष चित्रांशी रचित गुप्ता सुशील अवस्थी देवी शरण वर्मा दीप चंद्र गुप्ता सहित दर्जनों साधु संत एवं सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे#

No comments