Breaking News

#खंडहर में तब्दील हो गई ब्रिटिश हुकूमत में बनी नहर कोठी, जिम्मेदार मौन#

#खंडहर में तब्दील हो गई ब्रिटिश हुकूमत में बनी नहर कोठी, जिम्मेदार मौन#


#खंडहर में तब्दील हो गई ब्रिटिश हुकूमत में बनी नहर कोठी, जिम्मेदार मौन#

#कछौना: हरदोई- विकासखंड कछौना में स्थित नहर कोठी अंग्रेजी शासन काल में निर्मित हुई थी। यह कोठी रखरखाव के अभाव में जर्जर व वीरान हो गई है। करोड़ों रुपये की संपत्ति पर अतिक्रमण व सामग्री चोरी हो गई है#

#शारदा नहर लखनऊ ब्रांच के अंतर्गत ग्राम सभा ज्ञानपुर में स्थित नहर कोठी अपनी दुर्दशा की कहानी बयां कर रही है। भवन जर्जर हो गया है। दीवारें टूट गई हैं, भवन की छत गिर गई है। भवन पूरी तरह से खत्म हो गया है। लगभग दो एकड़ क्षेत्रफल में नहर कोठी का क्षेत्र है। विभाग अनदेखी कर रहा है। यदि समय रहते विभाग ने नहर कोठी को बचाने का प्रयास नहीं किया तो कोठी का आस्तित्व ही समाप्त हो जाएगा। इस कोठी के चारों तरफ हरे पुराने पीपल के पेड़ इस सुंदरता को मनमोहक बना रहे हैं। खूबसूरत मनमोहक स्थान है। पुराने समय में अंग्रेज अधिकारियों का यहां पड़ाव रहता था, जहां पर मजिस्ट्रेट अधिकारी  बैठकर सुनवाई व संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते थे। ऊँट पर सवारी करके पहुंचते थे, कई वर्ष पूर्व इस स्थान पर वृहद वृक्षारोपण कराया गया था, परंतु देखरेख के अभाव में एक भी पौधा जीवित नहीं है। पर्यावरण को हरा-भरा करने में के नाम पर केवल खानापूर्ति की गई थी। क्षेत्र पंचायत सदस्य पति व सामाजिक कार्यकर्ता आशुतोष कुमार ने बताया सरकार को इन नहर कोठियों का जीर्णोद्धार कराके पर्यटन क्षेत्र के रूप में पार्क बनाकर विकसित करें।जिससे भूमि का सही उपयोग होगा, भूमि सुरक्षित रहेगी, क्षेत्र के लोगों को एक बेहतर स्थान मिलेगा, जहां पर सुकून मिलेगा#

No comments