#पर्वतारोही अभिनीत मौर्य ने एवरेस्टर भावना डेहरिया से की मुलाकात#
#पर्वतारोही अभिनीत मौर्य ने एवरेस्टर भावना डेहरिया से की मुलाकात#
#हरदोई: कछौना- पर्वतारोही अभिनीत मौर्य माउंट एवरेस्ट और किलिमंजारो पर चढ़ने के लिए पूरी तैयारी में पूरी तरह जुट गए हैं। इसी के चलते वो एवरेस्टर भावना डेहरिया ( विश्व रिकॉर्ड बनाया है, पर्वतारोहण के क्षेत्र में मध्यप्रदेश ) से मुलाकात करके पर्वतारोहण क्षेत्र की जानकारी प्राप्त की, भावना डेहरिया मध्य प्रदेश के एक छोटे से छिंदवाड़ा जिले की रहने वाली है। उन्होनें विश्व के चार महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी पर चढाई कर चुकी है। पर्वतारोही अभिनीत ने मुलाकात के दौरान भावना जी से पर्वतारोहण क्षेत्र की काफी जानकारी प्राप्त की, भावना डेहरिया 2019 में माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई कर चुकी है।पर्वतारोही अभिनीत पूरी लगन से तैयारी में लगे हुए हैं और सरकार से आशा करते हैं कि उनकी सहायता करेगी। जिससे वो अपने सपने पूरे करके देश, प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।माउंट एवरेस्ट अभियान लगभग दो महीने में पूरा होगा। ये सारी जानकरी भावना डेहरिया ने पर्वतारोही अभिनीत मौर्य से मुलाकात के दौरन बताई#
No comments