Breaking News

#पाठशाला द ग्लोबल स्कूल में बाल ओलम्पिक क्रीड़ा महोत्सव का आयोजन#


#पाठशाला द ग्लोबल स्कूल में बाल ओलम्पिक क्रीड़ा महोत्सव का आयोजन#

#हरदोई: सण्डीला- तहसील क्षेत्र के अंतर्गत क्रीड़ा भारती के संयोजकत्व एवं पाठशाला द ग्लोबल स्कूल के आयोजन में बाल ओलम्पिक आयोजित किया गया, जिसमें क्षेत्र के प्रतिभाशाली बच्चों के लिए विभिन्न खेलों का आयोजन संडीला में किया गया। कार्यक्रम क्रीड़ा भारती के प्रांत अध्यक्ष गोविंद पांडे, एबीवीपी संगठन मंत्री श्याम जी, भारत उन्नयन ट्रस्ट के ट्रस्टी अनुज कुमार सिंह की उपस्तिथी में संपन्न हुए। इस दौरान गणमान्य अतिथिगणों में संडीला विधान सभा की विधायिका अलका सिंह अर्कवंशी, एसडीएम संडीला देवेंद्र पाल सिंह, उमेश शौर्य प्रधान (मीतो), सीओ संडीला अंकित मिश्रा, विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ. गार्गी श्रीवास्तव एवं मेधावी 40 व पाठशाला द ग्लोबल स्कूल के अध्यापकगण, शारीरिक शिक्षक शक्ति, शुभमंडल व अन्य निर्णायक मंडल उपस्थित रहे। क्षेत्र के बच्चों के उत्कृष्ट विकास हेतु विद्यालय द्वारा समय-समय पर विभिन्न तरीके के सांस्कृतिक साहित्यिक एवं खेलों से संबंधित आयोजन क्षेत्र में किए जाते हैं। जिससे ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभाशाली बच्चों का सर्वांगीण विकास किया जा सके और वह विश्व पटल पर अपना नाम दर्ज करा सकें।विद्यालय द्वारा जो प्रतियोगिताएं आयोजित की गई उनमें क्रिकेट, फुटबॉल, रस्साकसी, बैडमिंटन, कबड्डी, दौड़ तथा खो-खो शामिल रहे।क्षेत्र के बच्चों ने बढ़-चढ़कर सभी प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया।विद्यालय द्वारा प्रथम द्वित्तीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया तथा अन्य समस्त बच्चों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया#

No comments