#अवैध तरीके से खेत में हो रहा मिट्टी का खनन, पुलिस ने जेसीबी और ट्रैक्टर ट्राली को किया सीज#
#अवैध तरीके से खेत में हो रहा मिट्टी का खनन, पुलिस ने जेसीबी और ट्रैक्टर ट्राली को किया सीज#
#हरदोई: पाली- थाना पुलिस की कार्रवाई से खनन माफियाओं में मचा हड़कंप- पाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक खेत में अवैध तरीके से मिट्टी का खनन किया जा रहा था। जिसकी सूचना पर पहुंचे सीओ शाहाबाद हेमंत उपाध्याय ने एक जेसीबी और ट्रैक्टर ट्राली को मौके से पकड़ लिया है।जिसके बाद दोनों वाहनों को सीज करने के बाद पुलिस ने सुपुर्दगी में ले लिया है। इस तरह से खुलेआम खनन माफिया धरती का सीना चीर रहे है।फिलहाल पुलिस की इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है। पाली थाना क्षेत्र के हड़ाह मलिकापुर के पास एक खेत में अवैध तरीके से खनन किया जा रहा था। यह खनन देर रात से शुरू होकर सुबह तक धड़ल्ले से जारी रहता है। कई दिनों से सीओ शाहबाद को इस बारे में सूचना दी जा रही थी कि पाली थाना क्षेत्र में अवैध खनन हो रहा है। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे सीओ शाहाबाद हेमंत उपाध्याय ने एक जेसीबी व एक ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ लिया। दोनों वाहनों को पुलिस ने अपनी सुपुर्दगी में ले लिया है। हालांकि इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है। यह कोई नया मामला नहीं है पूरे जिले में इस तरह के रोज कई मामले आते हैं।जिसमें खनन माफिया धरती का सीना धड़ल्ले से चीर रहे हैं। पुलिस और प्रशासन की इसमें मिलीभगत सामने आती है। शिकायत के बावजूद पुलिस और विभागीय अधिकारी खनन माफियाओं पर कार्रवाई न करके खानापूर्ति करते है। फिलहाल सीओ शाहाबाद की कार्रवाई से खनन माफिया हक्के बक्के रह गए हैं। सीओ शाहबाद हेमंत उपाध्याय ने बताया कि पुलिस ने दोनों वाहनों को सीज कर दिया है। इसके साथ ही जिला खनन अधिकारी को विभागीय कार्रवाई के लिए सूचना दी है। उन्होंने कहा कि शाहबाद सर्किल के चारों थाने में अवैध खनन बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। फिलहाल खनन माफियाओं पर कार्रवाई होना जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है#
No comments