Breaking News

#शिक्षक संकुल बैठक में निपुण लक्ष्य पूरा करने पर दिया जोर#


#शिक्षक संकुल बैठक में निपुण लक्ष्य पूरा करने पर दिया जोर#

#हरदोई: माधौगंज- विकास खण्ड के गांव खंधेरिया खंजहानपुर में मासिक शिक्षक संकुल बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें बीइओ अशोक कुमार सिंह के निर्देश पर एआरपी नीरज गुप्ता, कुलदीप सिंह, अजय कुमार, मुकेश कुमार, गौरव सिंह ने निपुण लक्ष्य के बारे शिक्षकों से कहा कि सरकार की मंशानुसार बच्चों का सर्वांगीण विकास करना है। जिसको लेकर कक्षा एक से पांच तक बच्चों का समय-समय पर मूल्यांकन कर उन्हें लक्ष्य प्राप्ति तक पहुंचाना है। वहीं एफएलएन के बारे में शिक्षकों को जानकारी मुहैया कराई। बैठक में विद्यालय के इंचार्ज राजकुमार सिंह ने बच्चों की प्रगति स्थिति के बारे में जानकारी अवगत कराई। इस मौके पर सोमेन्द्र सिंह, पुष्पा कनौजिया, विकास वर्मा, विनय कुमार, जितेन्द्र कुमार, शिवाकान्त आदि सहित पड़रा लखनपुर न्याय पंचायत के शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रहे। बच्चों का होगा सर्वांगीण विकास, बैठक में मौजूद सभी शिक्षको को निपुण भारत मिशन विद्यालय, कायाकल्प के उन्नीस पैरामीटर पर समीक्षा, कक्षा 1 से 3 आधार शिला संदर्शिका के अनुरूप शिक्षण, कक्षा 4 व 5 में बेसिक एवं एडवांस स्तर में बच्चों को बांटकर शिक्षण,शारदा व समर्थ एप पर बच्चों की उपस्थिति, निपुण एप से बच्चों का आकलन व, निपुण बच्चों के नाम सूचना पट्ट पर दर्शाना, कम्पोजिट ग्रांट का व्यय, गणित किट का प्रयोग, दीक्षा एप का प्रयोग, आदि मुख्य बिन्दुओं को विधिवत समझाया व समूह में चर्चा की गई। शिक्षक संकुल ने भी निपुण होने के तरीके बताए#

No comments