#हरदोई: की सवायजपुर कोतवाली में चोर लुटेरों के सामने कोतवाली पुलिस बेबस, लाचार दिखाई दे रही है#
#हरदोई: की सवायजपुर कोतवाली में चोर लुटेरों के सामने कोतवाली पुलिस बेबस, लाचार दिखाई दे रही है#
#एक महीने में सवायजपुर कस्बे से कई फोन छीने गये । जिसको लेकर सोशल मीडिया पर सवायजपुर कोतवाली पुलिस को लेकर सोशल मीडिया पर तरह तरह की पोस्ट की जा रही हैं#
#जिससे सवायजपुर पुलिस की बड़ी नाकामी नजर आ रही है। आपको बताते चलें कि 1 महीने के अंदर सवायजपुर कोतवाली क्षेत्र में 7 मोबाइल फोन छीने जा चुके हैं।जिसको लेकर सोशल मीडिया पर पुलिस की नाकामी साफ ज़ाहिर हो रही है। वही चोरों के हौसले बुलंद लगातार घटना को अंजाम देते आ रहे हैं सवायजपुर क्षेत्र के लोगों का कहना है कि जब से सवायजपुर में कोतवाली बनी है तभी से अपराध लगातार बढ़ता जा रहा है शिकायत होने के बावजूद मौजूदा कोतवाल किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं कर रहे हैं और लगातार अपराधियों के हौसले बुलंद है#
No comments