Breaking News

#श्रीमद् भागवत कथा में झांकी के माध्यम से दिखाया गया कृष्ण जन्मोत्सव#


#श्रीमद् भागवत कथा में झांकी के माध्यम से दिखाया गया कृष्ण जन्मोत्सव#

#हरदोई: सुरसा- ब्लाक के ग्राम सभा अडंगापुर गांव में हो रही श्रीमद् भागवत कथा में झांकी के माध्यम से दिखाया गया कृष्ण जन्म उत्सव व रुक्मणी विवाह- ग्राम सभा अड़ंगापुर के कथा आयोजनकर्ता वीरेंद्र कुमार कुशवाहा उर्फ वीके पुत्र सूबेदार कुशवाहा संयोजक मुकेश कुमार कुशवाहा व सीताराम कुशवाहा कथा आयोजनकर्ता द्वारा बताया गया कि 10/02/2023 से कथा स्थल अडंगापुर में कथा वाचक पंडित  संतोष महाराज शास्त्री जी   व सहयोगी पंडित शैलेंद्र महाराज जी के साथ कथा का शुभारंभ किया गया कथा का समय दोपहर 1 से 4 बजे तक रात्रि 7 से 10 बजे तक हो  रही बड़ी सुंदर श्रीमद् भागवत कथा के साथ-साथ बड़ी सुंदर-सुंदर रोज कलाकारों के द्वारा अनेकों प्रकार की झांकियां दिखाकर सभी दर्शकों का मन मोह लिया भागवत कथा का सभी श्रद्धालुओं व भक्तजनों के द्वारा बड़ी श्रद्धा भाव के साथ शांतिपूर्वक कथा का झूम  झूम कर व ताली बजाकर आनंद ले रहे हैं।सभी सहयोगी गण समस्त क्षेत्र वासी व मित्र गण मौजूद रहे। था शुभारंभ दिनांक 10/02/2023 दिन  शुक्रवार कथा समापन 15/02/2023 दिन बृहस्पतिवार  हवन एवं भंडारा 16/02/2023 दिन शुक्रवार समय 12:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक#

No comments