Breaking News

#बच्चों का भविष्य अंधकार में डाल रहे जिम्मेदार, विद्यालय के शौचालय में गंदगी के लगे अंबार#


#बच्चों का भविष्य अंधकार में डाल रहे जिम्मेदार, विद्यालय के शौचालय में गंदगी के लगे अंबार#

#हरदोई: सरकार भले ही शिक्षा विभाग को लेकर बेहतर व्यवस्था करने का दावा करे।वही जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। इसी प्रकार एक विद्यालय ऐसा भी है जहां पर बच्चों को न ही मेनू के हिसाब से भोजन मिल रहा और न ही कुपोषण से बचाने के लिए दूध, फल मिल रहा है।वही प्रधान पति के कहने पर बच्चों को बीते दिन सोमवार को फल नसीब हुआ। बताया गया है कि ब्लाक के ग्राम पंचायत कसमंडी के मजरा बरखेरवा के संविलियन विद्यालय द्वितीय का मामला है। जहां पर बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।वहीं विद्यालय में बच्चों ने बताया के हेड मास्टर कभी कभार आते हैं, ऐसे में बच्चों की शिक्षा को बेहतर बनाने का दावा हवा हवाई साबित हो रहा है और बताया है कि सरकार की जो योजनाओं के मुताबिक बच्चों की सेहत ठीक रहे इसके लिए हफ्ते में एक दिन दूध और एक दिन फल वितरण के साथ-साथ मध्यान भोजन मिलने की योजना भी संचालित है। लेकिन बच्चों का कहना है कि प्रत्येक दिन मध्यान भोजन में चावल ही खाने को मिल रहा है। वही प्रधान पति के बार बार कहने पर सोमवार को मेनू के मुताबिक बच्चों को भोजन मिला और केला खाने को मिला है।खास बात ये है कि खाना बनाने वाली रसोइया बिना ऐ प्रेन के ही चूल्हे पर खाना बना रही थी।बात यही खत्म नही होती हैं विद्यालय में तो शौचालय की भी दयनीय स्थिति है। जो कि गंदगी से भरा हुआ है।वही बच्चों को शौच जाने में बहुत ही दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।वही बच्चों का कहना हैं कि पेय जल की भी समस्या बनी है। जहां पेय जल के लिए लगाई गई टंकी और टोटियां सोपीस बन कर रह गई है।इस बारे जब हेडमास्टर दीपक वर्मा से बात की तो उन्होंने बताया कि सफाई कर्मी ना होने के कारण शौचालय में गंदगी है। सफाई कर्मी बुलाकर साफ कराया जायेगा।वही जब रसोईयों के ऐ प्रेन और चूल्हे पर खाने की जानकारी जुटाई तो बता कि रोटियां चूल्हे पर ही बनवाते है। इस तरह बच्चों के साथ हो रहे व्यवहार से हर कोई परेशान है। वही प्रधान पति भूपेंद्र सिंह ने बताया कि हेड मास्टर की मनमानी के चलते बचो के शिक्षा के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।अभिभावक राम किशोर और ग्रामीण विनोद कुमार ने बताया कि हेड मास्टर दीपक वर्मा कभी कभार ही विद्यालय आते हैं। यही नहीं हेडमास्टर दीपक वर्मा से जब मीडिया ने सवाल पूछे तो वह हर सवालों के जवाब देना उचित नही समझा और सवालों से बचते हुए क्लास रूम की ओर चलते नजर आए।बोले खंड शिक्षा अधिकारी विकास खंड के ग्राम पंचायत कसमंडी के मजरा बरखेरवा के संविलियन विद्यालय की शिकायत मिली है। जांच करा कर अध्ययनरत छात्र छात्राओं के हो रहे शोषण को रोका जाएगा औरअगले हफ्ते तक कार्रवाई की जाएगी। और बच्चों को मीनू के हिसाब से भोजन दिलाया जाएगा#

No comments