Breaking News

#बलवीर सिंह किसान नेता अंतर्राष्ट्रीय किसान सुरक्षा परिषद के बने राष्ट्रीय महासचिव#


#बलवीर सिंह किसान नेता अंतर्राष्ट्रीय किसान सुरक्षा परिषद के बने राष्ट्रीय महासचिव#

#लखनऊ: अंतर्राष्ट्रीय किसान सुरक्षा परिषद के "राष्ट्रीय अध्यक्ष" डीपी सिंह चौहान ने बलवीर सिंह किसान नेता ग्राम- ककरा ब्लाक- हरपालपुर- जनपद हरदोई के लिए बनाया राष्ट्रीय महामंत्री। बलवीर सिंह से यह अपेक्षा की गई है कि वह संगठन की नीतियों को जन- जन तक पहुंचाते हुए अंतर्राष्ट्रीय किसान सुरक्षा परिषद का पूरे भारत में विस्तार करेंगे। तथा किसानों की हर समस्याओं का निस्तारित करा कर किसानों की उपज का किसानों के अनुसार मूल्य दिलाते हुए। किसानों के उत्थान के लिए सदैव प्रयासरित रहेंगे। राष्ट्रीय महासचिव बलवीर सिंह के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बहुत बहुत शुभकामनाएं एवं बधाई/ "राष्ट्रीय अध्यक्ष" डीपी सिंह चौहान।

No comments