#रामलीला मैदान में आज की लीला में कैकेयी मंथरा का हुआ संवाद#
#रामलीला मैदान में आज की लीला में कैकेयी मंथरा का हुआ संवाद#
#हरदोई: नुमाइश मेला में मंचित हो रही ऐतिहासिक श्री रामलीला मैदान में आज की लीला में कैकेयी मंथरा संवाद जिसमें की मंथरा ने कैकेयी महारानी जी को अपनी बातों में उलझा कर भरत के लिए अयोध्या का राज मांगने को प्रेरित किया श्री राम जी को 14 वर्ष का वनवास मांगने को कहा दो वरदान महाराज दशरथ जी के पास कैकेयी महारानी के रखें थे वह सुंदर कथा दृश्य को दिखाने के द्वारा सहित याद दिलाया जिसमें की समरा सुर का वध महारानी कैकेयी जी ने किया था उसके बाद रानी कैकेयी मंथरा की बात सुनके कोप भवन में चली गई महारानी को मनाने के लिए महाराज को भवन में गए जाकर महारानी कैकेयी से वरदान मांगने को कहा तो महारानी ने प्रभु राम जी को 14 वर्ष का वनवास एवं भरत को राज्य मांग लिया यह सुनकर महाराज को अपार दुख हुआ इस मौके पर श्री कृष्ण अवतार दीक्षित श्री प्रेम शंकर द्विवेदी श्री अमित बाजपेई श्री मनोज शुक्ला श्री राकेश गुप्ता श्री प्रमोद मिश्रा श्री मुनेंद्र सिंह श्री संजय शुक्ला श्री विनीत मिश्रा समीर शुक्ला आशीष श्रीवास्तव वीरेंद्र कुमार एवं गणमान्य नागरिक पुरुष महिलाएं बच्चे बड़ी संख्या में मौजूद रहे#
No comments