Breaking News

#हरदोई:- युवा मंडल सदस्य, गंगा दूत एवं स्पियरहेड सदस्य ने मिलकर किया जागरूक, वर्मिकोंपोस्ट टैंक का निर्माण,जैविक खेती को बढ़ावा देना है मुख्य उद्देश्य#


#हरदोई:- युवा मंडल सदस्य, गंगा दूत एवं स्पियरहेड सदस्य ने मिलकर किया जागरूक, वर्मिकोंपोस्ट टैंक का निर्माण,जैविक खेती को बढ़ावा देना है मुख्य उद्देश्य#


#हरदोई:- युवा मंडल सदस्य, गंगा दूत एवं स्पियरहेड सदस्य ने मिलकर किया जागरूक, वर्मिकोंपोस्ट टैंक का निर्माण,जैविक खेती को बढ़ावा देना है मुख्य उद्देश्य#

#हरदोई: नेहरू युवा केंद्र, हरदोई के कोर कार्यक्रमों के अंतर्गत तीन दिवसीय श्रमदान शिविर का उद्घाटन सांडी विकास खंड के छोछपुर,तेरा पुरसोली में किया गया। मंगलवार को श्रमदान शिविर का उद्घाटन जिला युवा अधिकारी और जिला परियोजना अधिकारी द्वारा किया गया। जिला युवा अधिकारी ने बताया की तीन दिवसीय श्रमदान शिविर में जैविक खेती को बढ़ावा देने और इस विषय में जागरूकता करने के उद्देश्य से एक वर्मिकोंपोस्ट टैंक का निर्माण किया गया । तीन दिवसीय श्रमदान शिविर में युवा मंडल सदस्य, गंगा दूत और नमामि गंगे स्पियरहेड सदस्य समेत कुल 40 युवाओं ने श्रमदान किया, जिसमे जितेंद्र कुमार वर्मा एवं कैलाश चंद्र की अग्रणी भूमिका रही। तीन दिवसीय श्रमदान शिविर में सुरेश चंद्र यादव व महेंद्र सिंह, प्रवक्ता जनता इंटर कालेज पुरसौली ने शिविर में उपस्थित होकर युवाओं के कार्य की सराहना की और वर्मिकोंपोस्ट टैंक में जैविक खाद तैयार करने की विधि पर भी विस्तार से चर्चा की#

No comments