Breaking News

#हरदोई:- सण्डीला- पात्र लगा रहे चक्कर, अपात्र कर रहे मौज#


#हरदोई:- सण्डीला- पात्र लगा रहे चक्कर, अपात्र कर रहे मौज#

#हरदोई: सण्डीला- ब्लॉक के गांव शिवनगरा निवासी पूरनलाल ने आईजीआरएस के माध्यम से शिकायत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में ग्राम प्रधान जयदेवी व ग्राम सेवक ने मिलकर 27 जनवरी की रात को बैठकर अपने ही आप उन लोगो के नाम से जिओ टैगिग करवाई है जो पूरी तरह से अपात्र है।जो लिस्ट आई उसमें 97 लोगो के नाम दर्ज थे। जिसमें ग्राम प्रधान व ग्राम सेवक ने मिलकर 81 लोगो के नाम को जियो टैगिग करवा ली है। यहां तक कि ग्राम प्रधान ने स्वयं अपने पति का नाम भी शामिल किया है। जबकि उसमें वास्तव में जो पात्र है।उनकी संख्या पांच ही लोगो की ही है। बाकी जिनके नाम की जिओ टैगिंग करवाई है। उन सभी लोगो के पास पक्के मकान बने है।उनके एक से अधिक मकान है।यहां तक की कई लोग सुखी सम्पन्न है। और कई के पास ट्रैक्टर भी है।आपको बता दें कि इससे पूर्व भी सण्डीला ब्लॉक के भदेहना गाँव का मामला भी सामने आया था और पीएम आवास में बड़े पैमाने पर घोटाला हुआ है#

No comments