#हरदोई:- आखिर नक्शा विभाग क्यों आँखे बन्द किये बैठा है मिलन सिटी में नियमों को ताक पर रखकर तहसील प्रशासन की मिलीभगत से शासन के निर्देशों की खिल्ली उडा़ रहे हैं भूमाफियाओं द्वारा बिना लैडयूज बदले कर रहे है धड़ल्ले से अवैध प्लाटिंग#
#हरदोई: आखिर इन भूमाफियाओं के खिलाफ अब होगी कार्यवाही, शहर से दो किलोमीटर की दूरी पर प्रापर्टी डीलर आनन्द गुप्ता अपने साथियों के साथ मिलकर बिना नक्शा पास कराये कर रहे है अवैध प्लाटिंग, प्लाटिंग साइड के कुछ हिस्से पर रेडीमेड बाऊंड्रीवाल बनवा कर प्लाटिंग शुरु कर दी, सरकारी नाला की लगभग दो लट्ठा भूमि भी हथिया ली, इस भूमि का दाखिल खारिज भी नही कराया नक्शा विभाग से नक्शा भी पास नही कराया गया और धारा 80 के तहत लैंडयूज भी नही बदलवाया इससे सरकार के राजस्व को हानि होती है जो लोग इस अवैध प्लाटिंग साइडों पर प्लाट लेते है उनका बाद में दाखिल खारिज भी नही होता शासन के सक्त निर्देश है बिना नक्शा पास कराये प्लाटिंग नही की जाये लेकिन भूमाफिया इससे बाज नही आ रहे है प्रशासन से अनुरोध है कि अवैध प्लाटिंग करते पाये जाने पर कठोर कार्यवाही की जानी चाहिए#
No comments