Breaking News

#हरदोई:- टड़ियावां- और सीतापुर में फंसी ई-रिक्शा लूट- 31 जनवरी को ड्राइवर को बेहोश कर हुई थी लूट की वारदात#


#हरदोई:- टड़ियावां- और सीतापुर में फंसी ई-रिक्शा लूट- 31 जनवरी को ड्राइवर को बेहोश कर हुई थी लूट की वारदात#

#हरदोई: टड़ियावां- और पिसावां थाने के बीच टहलाई जा रही है तहरीर, टड़ियावां हरिहरपुर रोड पर ड्राइवर को बेहोश कर ई- रिक्शा, मोबाइल और नगदी लूटने की तहरीर पुलिस को दी गई है। लेकिन पुलिस का कहना है कि वारदात सीतापुर ज़िले के पिसावां थाना इलाके में हुई। इस लिए तहरीर वहीं दी जाए, उधर पिसावां थाने की पुलिस टड़ियावां थाने का मामला बता रही हैं। फिलहाल अभी तक रिपोर्ट दर्ज करना तो दूर कहीं की भी पुलिस ने जांच तक शुरू नहीं की। बताते चलें कि सीतापुर ज़िले के पिसावां थाने के गांव गुलरिहा निवासी मुकेश कुमार पुत्र विश्राम ने टड़ियावां पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 31 जनवरी की शाम को दो अज्ञात लोगों ने उसका ई-रिक्शा बुक कराया और उसे टड़ियावां ला रहे थे, उसी बीच रास्ते में शाम के लगभग साढ़े चार बजे हरिहरपुर पहुंचे। दोनों लोगों ने शराब ठेका पर ई- रिक्शा रुकवाया और शराब पी, उसके बाद फिर आगे चलने को कहा, ई- रिक्शा टड़ियावां की तरफ जा रहा था, तभी रास्ते में पीपल चौराहा से पहले उन दोनों ने ड्राइवर के मुंह पर रुमाल डाल कर उसे बेहोश कर दिया। फिर उसके बाद क्या हुआ, कुछ नहीं पता। रात के लगभग डेढ़ बजे होश आया, तो उसने अपने को सड़क के किनारे पड़ा पाया, कुछ दूर जाकर एक मकान पर लोगो को जगाकर जगह पूछी तो पता चला कि वह भड़ायल गांव के पास है। इस पर मुकेश ने किसी का मोबाइल मांग कर आपने घर वालों को सब कुछ बता दिया। उसके पास से ई- रिक्शा, सैमसंग मोबाइल और साढ़े नौ सौ की नगदी गायब थी। टड़ियावां पुलिस ने मुकेश की तहरीर यह कहते हुए लौटा दिया कि मामला सीतापुर ज़िले के पिसावाँ थाने का है। मुकेश का कहना है कि जब वह पिसावां थाने गया तो वहां की पुलिस ने टड़ियावां थाने का मामला होने की बात कह कर उसे वहां से चलता कर दिया। मुकेश का कहना है कि वह टड़ियावां और पिसावां थाने के चक्कर लगाते-लगाते थक चुका है।लेकिन कोई उसकी सुनने वाला नहीं#

No comments