Breaking News

#किंगजार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के डी. एम.गैस्ट्रो राष्ट्रपति के हाथों होंगे सम्मानित, कस्बे व परिजनों में दौड़ी खुशी की लहर#


#किंगजार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के डी. एम.गैस्ट्रो राष्ट्रपति के हाथों होंगे सम्मानित, कस्बे व परिजनों में दौड़ी खुशी की लहर#

#माधोगंज: हरदोई- कस्बे के मोहल्ला आजाद नगर निवासी उद्योगपति विजय रूंगटा के पुत्र व मेडिकल कॉलेज लखनऊ गैस्ट्रो मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉक्टर सुमित रूंगटा स्वास्थ्य विभाग में बेहतर सेवा प्रदान करने के बदौलत महामहिम राष्ट्रीय द्रोपदी मुर्मू के हाथों रविवार को सम्मानित किए जाएंगे। खबर जब कस्बे के लोगों को हुई तो खुशी की लहर दौड़ गई। कस्बे के व्यवसायी व मेडिकल विभाग से जुड़े लोगों ने बताया कि पहली बार सरकारी सेवा से जुड़े कस्बे के बेटे को राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित होने का मौका मिल रहा है यह गर्व की बात है। वहीं परिवार के लोग भी गदगद हैं। पिता विजय रुंगटा ने बताया कि उनके बेटे ने स्वास्थ्य विभाग में सेवाभाव के जरिए लोगों के दिलों में जगह बना ली है। कर्मठता को लेकर उन्हे बेहतर परिणाम मिल रहे हैं।भाई मनीष रूंगटा व अंकुर रूंगटा के साथ-साथ क्षेत्रीय विधायक आशीष सिंह आशू, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रमेश वर्मा, कस्बे के व्यापारी नेता नवल माहेश्वरी, महेश माहेश्वरी, उमेश माहेश्वरी, अखिलेश गुप्ता, नंदकिशोर गुप्ता, सुधीर गंगवार, मुकेश गुप्ता, सौरभ माहेश्वरी, विनोद गुप्ता, मनोज हिन्दू, दीपक गुप्ता, सुधीर गंगवार गौरव, विनोद गुप्ता, अजय गुप्ता, डा श्याम सुन्दर शर्मा, रामकुमार त्रिपाठी, नीरज गुप्ता, महेंद्र पटेल सहित कस्बे व जनपद के लोगों ने हर्ष व्यक्त किया है#

No comments