Breaking News

#संडीला- नगर मंडल समिति बैठक का हुआ आयोजन#


 #संडीला- नगर मंडल समिति बैठक का हुआ आयोजन#

#हरदोई: संडीला- क्षेत्र के अंतर्गत नगर के मंगलम गेस्ट हाउस इमलीयाबाग भुइयन देवी मंदिर के सामने शक्ति केंद इमलियाबाग में संडीला नगर मंडल की कार्यसमिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय मंत्री/ मंडल प्रभारी संजय गुप्ता, विधायक अलका अर्कवंशी, विष्णु दयाल शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष सिद्ध प्रताप मौर्या, पूर्व मण्डल अध्यक्ष गण राजेश अस्थाना, जितेंद्र राठौर, अतुल तिवारी, राम रतन वर्मा, प्रेम बाबा सहित सभी मण्डल पदाधिकारीगण, मोर्चा अध्यक्षगण, शक्ति केंद्र संयोजक गण बूथ अध्यक्ष गण, मण्डल कार्यसमिति के तमाम कार्यकर्त्ता मौजूद रहे। यह बैठक चार चरणों में सम्पन हुई#

No comments