#क्षेत्र में बेखौफ शुरू हुआ अवैध बालू खनन#
#क्षेत्र में बेखौफ शुरू हुआ अवैध बालू खनन#
#टड़ियावां: हरदोई- क्षेत्र में अवैध बालू खनन का खेल फिर से शुरू हो गया है। लेकिन जिम्मेदारों को इसकी कोई परवाह नहीं है,ऐसे में खनन माफिया खुलेआम कानून के साथ खिलवाड कर रहे है। बताते चलें कि इन दिनों क्षेत्र में अवैध बालू खनन के गोरखधंधे की शुरूआत हो गई है। जबकि योगी सरकार की ओर से लगातार इस तरह के गोरखधंधों पर सख्ती बरतने की हिदायत दी जा रही, बावजूद इलाके में सरकारी सिस्टम के विपरीत कार्य किए जा रहे है। शारदा नहर के टेनी पुल, सोहासा, धूरा, अहिरोरी, सिकरोहरी, हर्रईर् और टडियावां पुल के अलावा नहर पटरी की ओर बसे गांव खजुरिया पुरवा, खडरौआ, बरबटापुर, रसूलापुर आदि तमाम जगहों पर अवैध खनन का खेल अंधेरी रातों में व्यापक स्तर पर खेला जा रहा है। इतना ही नहीं यह तो महज एक बानगी मात्र है, ऐसे ही गोमती नदी के सखौरा, फत्तेपुर, बाबूपुर कचनारी के अलावा भकुरहा घाट पर खुल्लम-खुल्ला फर्रूखाबादी की तर्ज पर खेला जा रहा है। एक ओर जहां सरकार के राजस्व को चूना लगाया जा रहा है, तो दूसरी तरफ बालू और पीली मिट्टी से लदी ओवलोड ट्रैक्टर- ट्रालियों की चपेट में आकर सडकों की हालत खराब हो रही है।आलम ये कि खनन माफियाओं की इस करतूत से बेचारे किसानों की फसल बर्बाद हो रही है, लोगों का कहना है कि उनकी ओर कई बार पुलिस और खनन अधिकारी से ले कर एसडीएम सदर से शिकायत की गई, परन्तु कोई नतीजा नहीं निकला।ग्रामीणों ने यह भी कहा कि इलाकाई पुलिस इस तरह गैर कानूनी धंधों को पनाह दे रही है। हालांकि जब इस बारे में सीओ हरियावां और एसडीएम सदर से बात करनी चाही गई तो उनसे सम्पर्क नहीं हो सका#
No comments