#बाल क्रीड़ा भारती द्वारा ओलम्पिक उत्सव का हुआ आयोजन#
#बाल क्रीड़ा भारती द्वारा ओलम्पिक उत्सव का हुआ आयोजन#
#हरदोई: संडीला- क्षेत्र के अंतर्गत क्रीड़ा भारती द्वारा आयोजित बाल ओलम्पिक क्रीड़ा उत्सव क़ा आयोजन महाराजा सल्रीह सिंह अर्कवंशी स्मारक स्टेडियम मीतो मे किया गया।जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में डा. उमेश सूर्या अध्यक्ष राष्ट्रीय पंचायतीराज ग्राम प्रधान संगठन मण्डल लखनऊ उ. प्र. द्वारा किया गया।डा. उमेश सूर्या ने 14 साल और 15 साल के बच्चों को 50 मीटर दौड़ से शुरुआत कराई। पाठशाला कहली क़ी प्रधानाध्यापिका गार्गी श्रीवास्तव ने डा. उमेश सूर्या ने सभी कों इनाम भेंट करके सम्मानित किया डा. उमेश सूर्या ने अपनी 8 साल से 15 साल तक के बच्चों कों भी फुटबाल टीम क़ा पार्टिसिपेट कराया। सूर्या स्पोर्ट्स क्लब सण्डीला के नाम से शाम 3बजे से मैच खैला जाएगा। आज के बाल ओलम्पिक खेल प्रतियोगिता मे दौड़, खोखो, कबड्डी, बैडमिंटन, एवं फुटबाल खैला जाएगा। जितने वाली टीम को क्रीड़ा भारती क़ी तरफ से सर्टिफिकेट एवं पुरुस्कार से सम्मानित किया जाएगा#
No comments