#रामद्रोही का सर्वनाश निश्चित/ संजय मिश्रा#
#रामद्रोही का सर्वनाश निश्चित/ संजय मिश्रा#
#हरदोई: बेनीगंज- महर्षि मंगल गिरि आश्रम यज्ञ सेवा समिति द्वारा अहीरोरी में आयोजित नवम श्री रुद्रमहायज्ञ में प्रवचन सुनाते हुए राष्ट्रीय कथा व्यास संजय मिश्रा ने राम नाम का महत्व बताते हुए उपस्थित श्रद्धालुओं से कहा श्रीराम से विमुख होकर किसी का भी कल्याण नही हो सकता। माता सती की कथा प्रसंग के दौरान एक बार भगवान शिव की प्रिय माता सती को भगवान श्री राम पर संदेह हो गया तो परीक्षा लेने पहुंच गयी प्रभु श्री राम ने माता सती से भगवान शिव सहित उनका हाल पूंछा जिससे उनको बहुत शर्मिंदगी हुई यह बात भगवान शिव से माता ने छुपाई और त्रिकालदर्शी भगवान शिव ने सब जान लिया माता को उनके इस कृत्य के कारण त्याग दिया और माता सती ने अपने प्राण त्याग दिए। आज जो राक्षसी प्रवत्ति के लोग हैं वो पवित्र रामचरित मानस पर प्रश्नचिन्ह लगाकर पवित्र ग्रंथ की प्रतियां जला रहे हैं यह बहुत निंदनीय है आज का समाज किस दिशा में जा रहा है। एक तरफ अयोध्या धाम में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का भव्य मंदिर बन रहा है और दूसरी ओर घिनौनी मानसिकता के तुच्छ लोग जिनको न भाषा का ज्ञान है और न ही समाज का ऐसे लोगों का विनाश निश्चित है। कथा पंडाल में आश्रम के महंत दिव्यगिरि जी महाराज सर्वराकार लल्ले बाबा व्यवथापक रुद्रेश शुक्ल महंत धरमपुरी जी महाराज श्रीदुबे जी महंत शंकर गिरि पवन तिवारी रोहित तिवारी सत्यनारायण तिवारी कृष्णेश शुक्ला संतोष सिंह पूर्व प्रधान निर्भय सिंह नितिन मिश्रा सचिन मिश्रा श्याम चंदेल अभिषेक मिश्रा वीर बहादुर सिंह सुशील शर्मा अर्पित सैनी एवं अनेक संत जन व सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे#
No comments