Breaking News

#शाहाबाद:- हरदोई- प्रजापति ब्रह्माकुमारी द्वारा पांच दिवसीय योग मेडिटेशन शिविर प्रारंभ#


#शाहाबाद:- हरदोई- प्रजापति ब्रह्माकुमारी द्वारा पांच दिवसीय योग मेडिटेशन शिविर प्रारंभ#

शाहाबाद: हरदोई- नगर के राम वाटिका चौक में पांच दिवसीय मेडिटेशन शिविर का उद्घाटन पुलिस क्षेत्राधिकारी शाहाबाद द्वारा किया गया। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय पिहानी के तत्वाधान में महाशिवरात्रि के अवसर पर पांच दिवसीय राजयोग मेडिटेशन शिविर का आयोजन मो0 चौक में रामबाटिका मैदान में किया गया।इसी क्रम में गुरुवार को कलश शोभा यात्रा कस्बा में मुख्य मार्गो से हर्षोल्ल्लास से निकाली गई।प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय पिहानी के तत्वाधान में कार्यक्रम का उद्घघाटन 10 फरवरी को क्षत्राधिकारी हेमंत उपाध्याय व प्रभारी निरीक्षक सुरेश मिश्र द्वारा रामबाटिका मैदान में किया गया।11 फरवरी से 15 फरवरी तक माउंट आबू की मुख्य वक्ता बी के प्रभा मिश्रा द्वारा सफलता के पांच कदम एवं तनाव मुक्ति शिविर में आनन्द और शांति की अनुभूति करवाई जाएगी।शोभा यात्रा का संचालन बीके मालती, लबली,मीरा द्वारा किया गया।इस अवसर पर अश्वनी गुप्ता,राधेश्याम दीक्षित,अजय दीक्षित एवं नगर के विभिन्न गणमान्य लोगौ सहित महिलाएं उपस्थित रहीं#

No comments