Breaking News

#हरदोई: पाली- सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज पाली में बच्चों का हुआ विदाई समारोह में बच्चों की नम हुई आँखे#


#हरदोई: पाली- सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज पाली में बच्चों का हुआ विदाई समारोह में बच्चों की नम हुई आँखे#

#पाली: हरदोई- नगर के सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज में इण्टर के बच्चों का हुआ विदाई कार्यक्रम। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बच्चों का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम का आरंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य देवेंद्र पाल सिंह के द्वारा किया गया। समारोह में मंच संचालन परीक्षा प्रमुख शिवम तिवारी द्वारा किया गया। विदाई समारोह में प्रधानाचार्य ने बहुत से विषय रखते हुए भविष्य की योजनाओं को तनावमुक्त ढंग से समझकर उनकी कार्य योजना तैयार करें, माता- पिता अमूल्य निधि है उनकी साझेदारी सहमति अति आवश्यक है, उनसे मिलकर भविष्य की योजनाएं बनाएं, परिवार के लिए बोझ न बनें। खुद के भविष्य के वैश्विक प्लेटफार्म साझा करें, खुद के ज्ञान से उसे जोड़े, लेकिन परिवार जमीन से जुड़े रहें। उन्होंने कहा हम बधाई देने बाले हैं क्योंकि हमने यूपी बोर्ड मेरिट के स्पर्श का लक्ष्य रखा है, आप लक्ष्य प्राप्त करें। विद्यालय केंद्रीय नेतृत्व के साथ आपको बधाई ही नहीं अपितु आपके माता- पिता के साथ आपको सम्मानित करेगा। हम उस दिन की प्रतीक्षा में है। इस मौके पर कार्यक्रम में शिवम तिवारी, आशुतोष तिवारी, प्रवीण मिश्र, अच्युत शुक्ल, प्रत्युष, अभय एवं कक्षा द्वादश के समस्त भैया/ बहन उपस्थित रहे#

No comments