#हरदोई:- प्राथमिक विद्यालय जोगीपुर में माता समूह प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न#
#हरदोई:- प्राथमिक विद्यालय जोगीपुर में माता समूह प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न#
#हरदोई: मां की गोद में पल कर बच्चा जब पढ़ने के लिए स्कूल पहुंचता है,तो वहीं से उसके बेहतर भविष्य की बुनियाद पड़ती है। पालन- पोषण के साथ-साथ माताओं का कर्तव्य बनता है कि वे अपने बच्चों का बेहतर भविष्य बनाने के लिए उन्हें स्कूल भेजें। गुरुवार को बावन ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय जोगीपुर में माता समूह का प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ।विद्यालय की प्रधानाध्यापिका तरन्नुम खातून ने कहा बच्चे स्वस्थ और स्वच्छ रहें, माताओं को इसका पूरा ख्याल रखना चाहिए। साथ ही बच्चे स्कूल जा रहें हैं या नहीं,इसका भी ध्यान रखना चाहिए।शिक्षक और शिक्षिकाओं की ज़िम्मेदारी बनती है कि वे बच्चों को विद्यालय में बेहतर शैक्षिक वातावरण दें। माताओं को ध्यान रखना चाहिए कि बच्चे उनकी गोद से बहुत कुछ सीखते हैं। शिक्षा के लिए सरकार तमाम योजनाएं चला रही है। उनका लाभ उठाए और बच्चों को शत- प्रतिशत विद्यालय भेंजे। प्रशिक्षण में माता समूह के अलावा सहायक अध्यापिका रेहाना नसरीन, अर्षिता सैनी, रुचि पुरी, शिक्षामित्र प्रशांत कुमार अवस्थी और राकेश कुमार वर्मा के अलावा रसोइया और आंगनबाड़ी सहायिका जनका मौजूद रहीं#
No comments