Breaking News

#टड़ियावां:- हरदोई- बीईओ ने की शिक्षक शंकुल के साथ बैठक, दिए निर्देश#


#टड़ियावां:- हरदोई- बीईओ ने की शिक्षक शंकुल के साथ बैठक, दिए निर्देश#

#टड़ियावां: हरदोई- जनपद के ब्लॉक संसाधन केंद्र टड़ियावां पर खण्ड शिक्षा अधिकारी शिव सिंह के निर्देशन में समस्त शिक्षक संकुल की एक बैठक हुई। इसमें स्वास्थ्य विभाग से गायत्री तिवारी बी. पी. एम. अंकित मिश्र बी. पी. एम. यूनिसेफ, व नीतू गुप्ता अर्श काउंसलर उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि एन डी डी कार्यक्रम 10 से 15 फरवरी तक चलेगा जिसमे 13 से 15 फरवरी तक मॉप अप राउंड चलेगा।सोमवार व गुरुवार को बच्चों को आयरन की गोलियां खिलाने व उसके अभिलेखीकरण के बारे में भी समझाया। बैठक में प्रमुख रूप से एआरपी अभिषेक मिश्र व बीना वर्मा एवं समस्त शिक्षक संकुल मौजूद रहे#

No comments