Breaking News

#अपने बच्चों का टीकाकरण करवाएं और जानलेवा बीमारियों से बचाएं/ सीएमओ#


#अपने बच्चों का टीकाकरण करवाएं और जानलेवा बीमारियों से बचाएं/ सीएमओ#

#हरदोई: विशेष नियमित टीकाकरण पखवारा के तहत शून्य से पाँच साल तक की आयु के कुल 3,47,841 बच्चों के टीकाकरण का लक्ष्य जनपद में शून्य से पाँच साल तक की आयु के बच्चों को 12 जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए 13 से 24 फरवरी तक विशेष टीकाकरण पखवारा का आयोजन होगा इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राजेश कुमार तिवारी ने बताया कि जनपद में शून्य से पाँच साल तक की आयु के शत प्रतिशत बच्चों को टीकाकृत करने के उद्देश्य से 13 फरवरी से विशेष टीकाकरण पखवारा शुरू होगा जो कि 24 फरवरी तक चलेगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि नवजात एवं बाल एवं बाल मृत्यु दर में कमी नियमित टीकाकरण के कारण संभव हो पायी है।नियमित टीकाकरण जहां 12 जानलेवा बीमारियों से बचाता है वहीं कुपोषण से भी बचाता है और प्रतिरोधक क्षमता भी मजबूत करता है। उप जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. आर.के.सिंह ने बताया कि 13 फरवरी से शुरू होने वाले टीकाकरण पखवारे  में 3966 टीम और इतने ही टीकाकरण सत्रों के माध्यम से  शून्य से पाँच साल तक की आयु के कुल 3,47,841 बच्चों का नियमित  टीकाकरण किया जाएगा।हमारा प्रयास है कि शत प्रतिशत लक्षित आबादी का टीकाकरण हो जाये टीका पूरी तरह सुरक्षित है नियमित टीकाकरण  गलघोंटू, काली खांसी, खसरा, निमोनिया, वायरल डायरिया, दिमागी बुखार, टिटेनस, टीबी, हइपेटाइटिस बी, पोलियो, रूबेला और जापानी इनसिफेलाइटिस से बचाता है।उप जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने सभी से अपील की कि अभिभावक अपने बच्चों का टीकाकरण करवाएं और जानलेवा बीमारियों से बचाएं#

No comments