Breaking News

#आखिर जवाब तलब करने का क्यों नहीं दिया गया 'जवाब, सामुदायिक शौचालय का खुला पर मुंह में क्यों लग गया ताला#


#आखिर जवाब तलब करने का क्यों नहीं दिया गया 'जवाब, सामुदायिक शौचालय का खुला पर मुंह में क्यों लग गया ताला#

#--------फालोअप-------*

#हरदोई: अहिरोरी- ब्लाक में तैनात सचिव को जारी की गई कारण बताओ नोटिस के मामले में अब ज़िम्मेदारों ने अपने होठ सी रखें है। सामुदायिक शौचालय में तालाबंदी के मामले में जारी की गई कारण बताओ की नोटिस का जवाब अभी भी नहीं दिया गया। यूं कहें कि शौचालय का ताला तो खुल गया,लेकिन अपने मुंह में ताला लगाए बैठे ज़िम्मेदार कब कुछ बोलेंगे#

#बताते चलें कि अहिरोरी ब्लाक की ग्राम पंचायत गोंडाराव के सामुदायिक शौचालय में ताला लगा होने के मामला का मामला जब सुर्खियों में आया तो ज़िम्मेदारों को अपनी ज़िम्मेदारी का पता चला।इस मामले में पंचायती राज महकमें की काफी फज़ीहत होने के बाद ज़िम्मेदार होश में आए।एडीओ पंचायत प्रमोद यादव ने 10 फरवरी को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए सचिव से तीन दिन में जवाब मांगा था। साथ ही लापरवाही होने पर सख्त कार्रवाई की बात कही गई थी। नोटिस में तालाबंदी के अलावा इंडिया मार्का हैंडपंप की मरम्मत में की गई लफ्फाज़ी पर भी जवाब तलब किया गया था। हालांकि ज़िम्मेदारों ने सामुदायिक शौचालय का ताला तो खुलवा दिया,लेकिन नोटिस का जवाब देने में सचिव की तरफ से की जा रही आना-कानी पर कोई कुछ भी कहने को तैयार नहीं है। माना जा रहा है कि इस मामले में सचिव के साथ-साथ बीडीओ और एडीओ दोनों बराबर के ज़िम्मेदार है। लगता है कि सामुदायिक शौचालय में ताला लगाने वाले सचिव की लापरवाही को छिपाने के लिए इन ज़िम्मेदारों ने अपने मुंह में ताला लगा रखा है। कोई कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है#

#वसूली की सूली पर चढ़ गई नोटिस#

#हरदोई: अहिरोरी- ब्लाक की ग्राम पंचायत गोंडाराव में सामुदायिक शौचालय में तालाबंदी पर जारी की गई कारण बताओ नोटिस वसूली का ज़रिया बन गई है। कहा जा रहा है कि इसी तरह सचिव के नाम नोटिस जारी कर उससे वसूली का खेल खेला जा रहा है। लगभग ऐसा ही गोंडाराव के सचिव के साथ भी हुआ,तभी तो सचिव ने जारी की गई नोटिस पर कोई नोटिस नहीं लिया। वह मान चुका है कि साहब सब कुछ अपने हिसाब से समझ लेंगे क्योंकि उन्हें पहले ही समझ लिया गया है#

रिपोर्टर: उत्तम अवस्थी- खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments