Breaking News

#महाशिवरात्रि के‌ मेल़े व‌ होली त्यौहार को लेकर पीस कमेटी की बैठक#


#महाशिवरात्रि के‌ मेल़े व‌ होली त्यौहार को लेकर पीस कमेटी की बैठक#

#हरदोई: मल्लावां- कोतवाली परिसर में महाशिवरात्रि के मेले व होली में निकलने वाली चाहचर के संबंध में पीस कमेटी की बैठक क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र सिंह की उपस्थिति में आयोजित की गई ।जिसमें क्षेत्राधिकारी ने मेला समिति के पदाधिकारियों से इसकी व्यवस्था के संबंध में जानकारी की महाशिवरात्रि के पर्व पर यह निर्देशित किया गया कि कोई भी बड़े वाहन मंदिर के अंदर प्रवेश नहीं करेंगे सभी बड़े वाहन रोड पर ही रोक दिए जाएंगे वही सनासी मडिया के ग्राम प्रधान से जानकारी प्राप्त की गई ग्राम प्रधान ने बताया पिछले वर्ष डीएम की मध्यस्थता में मेला समिति व ग्राम पंचायत के संबंध में एक समझौता हो गया था उसी समझौते के तहत हम लोग आज भी उस समझौते का पालन पूरी तरीके से कर रहे हैं क्षेत्राधिकारी ने ग्राम प्रधान से स्टैंड के संबंध में निर्देशित किया किसी भी वाहन से नाजायज रूप से वसूल याबी नहीं की जाएगी हैं न ही दुकानदार वर्ग से कोई पैसा वसूला जाएगा वही प्रभारी निरीक्षक शेषनाथ सिंह ने बताया कि मेले की चाक-चौबंद व्यवस्था के लिए पीएसी बटालियन, उपनिरीक्षक, महिला पुलिस व सिपाहियों की व्यवस्था की गई है होली के त्यौहार को लेकर जिस जगह पर होली लगाई जाती थी उसी जगह पर होली लगाई जाएगी नए स्थान पर होली नहीं लगेगी#

#होली में उठने वाली चाहचर के संबंध में बताया कि जिस स्थान से चाहचर‌ उठती है वही जगह से चाहचर उठेगी तथा उन्हीं स्थानों से होकर गुजरेगी‌ होली का पर्व सभी हिंदू मुस्लिम भाई मिल जुल कर पर्व का आनंद लें तथा मल्लावां की गंगा जमुनी संस्कृति को बरकरार बनाए रखे#

#इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक शेषनाथ सिंह ,एसएसआई योगेंद्र सिंह ,तथा,मेला कमेटी के अध्यक्ष राधे मोहन गुप्ता, मुकेश गुप्ता, अनूप कुमार यादव प्रधान, सीपी सिंह पूर्व प्रधान, रामेश्वर प्रधान, रामपाल दिवाकर बाबूराम राठौर, मुकेश राठौर, सोनू त्रिपाठी ,विजय कुमार त्रिपाठी, मीडिया बंधु के लोग उपस्थित रहे#

No comments