Breaking News

#एडिशनल एसपी ने कोतवाली संडीला का किया मुआयना#


#एडिशनल एसपी ने कोतवाली संडीला का किया मुआयना#

#हरदोई: सण्डीला- एडिशनल एसपी अनिल कुमार सिंह द्वारा कोतवाली संडीला का वार्षिक मुआयना किया गया। मुआयना के दौरान सभी अस्त्र और शस्त्रों की पड़ताल की गयी। यहां बता दें कि थानों में रखे अस्त्र शस्त्रों की हालत जानने के लिए समय-समय पर एडिशनल एसपी, व सीओ द्वारा थानों का निरीक्षण किया जाता है। ताकि थानों में रखे अस्त्र- शस्त्रों की गुणवत्ता बनी रहे। इसी के तहत रविवार को एडिशनल एसपी अनिल कुमार सिंह ने कोतवाली का निरीक्षण किया।एडिशनल एसपी अनिल कुमार सिंह कोतवाली पहुंचे तो एडिशनल एसपी ने बंदी गृह, मेस, बैरंग तथा रजिस्टरों व पत्रावलियों को देखा। कंटोल रुम का भी निरीक्षण किया। एडिशनल एसपी अनिल कुमार सिंह ने पुलिस को निर्देश देते हुए कहा कि पुलिस की पहली प्राथमिकता पीड़ितों को न्याय दिलाना है और उनकी समस्या का समाधान कराकर ही उन्हें पुलिस का विश्वास दिलाना भी है। महिला हेल्पडेस्क का किया निरीक्षण, एडिशनल एसपी अनिल कुमार सिंह ने कोतवाली पहुंचकर सबसे पहले महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया। वहां मौजूद शिकायत रजिस्टर और आने वाले फरियादियों से बातचीत भी की। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ने फीडबैक रजिस्टर से एक फरियादी का नंबर लेकर उससे बातचीत की, जिससे वह संतुष्ट दिखे। इसके बाद परिसर में लगे फूलों की क्यारी, सौंदर्यीकरण व सफाई व्यवस्था भी चाक चौबंद दिखी जिसकी एडिशनल एसपी ने प्रसंशा भी की।उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि फीडबैक रजिस्टर में फरियादियों का पूर्ण विवरण और उनके बताए गए सुझाव को भी नोट किया जाना चाहिए। अपराधियों को चिह्नित कर हो कार्रवाई, निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ने अपराध रजिस्टर के साथ साथ बढ़ते अपराधों पर ही अंकुश लगाने के निर्देश दिए हैं। अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पुलिस द्वारा लगातार आपराधिक व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जा रही है। इसके अलावा पुलिस के जवानों के कल्याण हेतु कई योजनाओं के विषय में भी जानकारी दी। रात्रि गश्त बढ़ाने के दिए निर्देश, अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि माफियाओं के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत उनकी संपत्ति को जप्त करते हुए उन्हें नेस्तनाबूद किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से निपटाने के लिए पुलिस बल तैयार है और इसमें किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जा रही है। मुआइना के बाद अपर पुलिस अधीक्षक ने संडीला नगर के व्यस्त मार्गों पर पैदल गश्त कर सभ्रांत लोगों से बातचीत भी की इस दौरान सीओ अंकित मिश्रा, कोतवाल दिलेश कुमार सिंह, अतिरिक्त कोतवाल आलोक कुमार सिंह ,उप निरीक्षक रमेश सिंह सेंगर, उपनिरीक्षक महेन्द्र सिंह यादव, उप निरीक्षक धर्मेंद्र गिरी, कस्बा चौकी प्रभारी धर्मेंद्र चौधरी, बस अड्डा चौकी प्रभारी शिवगोपाल, दरोगा के के सिंह, दिवान अनिल कुमार सिंह, लोकेश शर्मा, रोहित, नवनीत पाण्डे, महिला कांस्टेबल सुरभि दुबे, पूजा, रुबी यादव, महिमा शुक्ला, समेत कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे#

No comments