#हरदोई:- बिलग्राम- प्रशासन की मिलीभगत के चलते सरकारी भूमि पर भूमाफियाओं का कब्जा ठंडा पड़ा बुलडोजर#
#हरदोई:- बिलग्राम- प्रशासन की मिलीभगत के चलते सरकारी भूमि पर भूमाफियाओं का कब्जा ठंडा पड़ा बुलडोजर#
#हरदोई: बिलग्राम- खेल के मैदान की जमीन पर भूमाफियाओं के बने मकान प्रशासन अनजान, राजस्व संहिता की धारा 67 मे मुक़दमा पंजीकृत कर ठंडे बस्ते में फाइले, बिलग्राम तहसील क्षेत्र में भूमाफियाओं के हौसले बुलंद, बिलग्राम: हरदोई मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सत्ता में आते ही सरकारी सम्पत्तियों पर कब्जा किए बैठे लोगों के खिलाफ पूरे प्रदेश में कार्यवाही व भूमि को कब्जा मुक्ति करने के निर्देश दिए थे ये निर्देश हवा हवाई साबित होते जा रहे है या ये कहे कि सत्ता में काबिज होने के नशे में यह लिया गया निर्णय मात्र था हलाकि शुरुआती दौर में एंटी भूमाफियाओं के खिलाफ अभियान जोर शोर से चलाया गया था लेकिन बिलग्राम तहसील में अवैध कब्जा धरियो से न तो जमीन कब्जा मुक्त कराई गई न ही रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पीड़ित ग्राम प्रधान कन्हैया लाल निवासी ग्राम बसहर कुतुलूपुर ने जिलाधिकारी व उपजिलाधिकारी बिलग्राम को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया की ग्राम पंचायत नटपुरवा व रावण पुरवा के मध्य ग्राम समाज व नगरपालिका अंदर जो कई वर्षों से भूमि सुरक्षित है जिस पर भू माफियाओं द्वारा अवैध तरीके से कब्जा कर प्लाटिंग का कार्य किया जा रहा है जिसमें लेखपाल जयप्रकाश मिश्रा द्वारा मौके पर देखकर बिना पैमाइश वापस जाना कई सवाल खड़े करता है जबकि पीड़ित ग्राम प्रधान को भू माफियाओं द्वारा बराबर जानमाल की धमकी मिल रही है लेकिन संबंधित अधिकारियों द्वारा भू माफियाओं पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है जबकि मुख्यमंत्री का सख्त आदेश भू माफियाओं पर भू माफिया एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई की जाए अवैध कब्जे को कब्जा मुक्त कराया जाए लेकिन यहां तो संबंधित अधिकारियों की सांठगांठ से भू माफियाओं की बल्ले-बल्ले#
No comments