#हरदोई:- टडियावां- पीएम आवास की सूची से आवास के लाभार्थियों का नाम कटने पर हुआ हंगामा ब्लाॅक मुख्यालय के गेट पर ताला लगाकर, धरने पर बैठे ग्रामीण#
#हरदोई:- टडियावां- पीएम आवास की सूची से आवास के लाभार्थियों का नाम कटने पर हुआ हंगामा ब्लाॅक मुख्यालय के गेट पर ताला लगाकर, धरने पर बैठे ग्रामीण#
#हरदोई: टडियावां- बीडीओ ने धरने पर बैठे ग्रामीणों को समझा बुझाकर मौके जांच कर दिलाया भरोसा। ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में पीएम आवास योजना में धांधली और गडबडी की शिकायतें लगातार बढती जा रही है, लेकिन प्रशासन इसे नजरदांज कर रहा है। बता दे कि टड़ियावां ब्लाॅक क्षेत्र की कस्बा व ग्राम टडियावां की निवासी रूकसार पत्नी अतहर, रुकसाना, शाहीन, शबाना, रूबी, इरशाद, सकीना, रेशमा क्षेत्र की ग्राम पंचायत हर्रई निवासी करीम जो विकलांग है, आदि लोगों ने पीएम आवास योजना की सूची से नाम काटने का आरोप लगाते हुए दर्जनों महिलाओं के साथ ब्लाक मुख्यालय के गेट में ताला बंद कर जोरदार प्रदर्शन किया, आरोप है कि ग्राम प्रधान ने राजनीतिक रंजिश के कारण सचिव से मिलकर उसका नाम कटवा दिया है। उसने कहा कि कई बार सचिव से गुहार लगाई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं की गई, इससे नाखुश होकर कई लोगों के साथ मिल कर ब्लाक मुख्यालय पर तालेबंदी करते हुए प्रशासन के खिलाफ खूब नारेबाजी की। इसकी सूचना मिलते ही अफरा- तफरी फैल गई।बीडीओ ऊषा देवी ने धरना स्थल पहुंचकर लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया और आवास दिलाने का भरोसा दिलाकर, तत्काल बीडीओ ऊषा देवी, एपीओ ने, बाबू उजैर सिद्दीकी ने उक्त लोगों के घर पहुंचकर पात्रता जांची। इस बारे में बीडीओ ऊषा देवी ने कहा कि कुछ शिकायतकर्ता योजना के पात्र है, पूरे मामले की गहराई से जांच कराकर कार्रवाही की जाएगी, सेक्रेटरी अभयराज वर्मा को कारण बताओं नोटिस जारी किया जा रहा है। बोले ब्लाक प्रमुख- टडियावां। ब्लाक प्रमुख रविप्रकाश ने कहा कि जिन ग्राम पंचायतों में आवास योजना में पात्रों को जान- बूझकर नजरदांज किया जा रहा है, उनके पात्रता सूची से नाम हटाए गए हैं, और उन्होंने कहा इसकी गहराई से जांच कराई जाए, और सरकार की छवि धूमिल करने वालों के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्रवाही की जाएं#
No comments