#डलमऊ में जुआं खेलते हुए 06 अभियुक्तो को पुलिस ने दबोचा, मुकदमा दर्ज, सार्वजनिक स्थल पर मौके से 11105/- रूपये नगद व 52 ताश के पत्ते भी बरामद#
#डलमऊ में जुआं खेलते हुए 06 अभियुक्तो को पुलिस ने दबोचा, मुकदमा दर्ज, सार्वजनिक स्थल पर मौके से 11105/- रूपये नगद व 52 ताश के पत्ते भी बरामद#
#रायबरेली: होली के त्यौहार पर एसपी के सख्त जारी निर्देशों पर काम कर रही जनपद की पुलिस अपने चारों और अपनी पैनी नजर बिछा रखी है, इसी सक्रियता के बीच डलमऊ पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब सार्वजनिक स्थल पर जुआ खेलते छह अभियुक्तों को पुलिस ने दबोच लिया अभियुक्तों पर संबंधित धाराओं पर मुकदमा पंजीकृत करते हुए जेल भेजने की कार्रवाई की गई मौके से अभियुक्तों के पास 52 ताश के पत्ते सहित लगभग 11 हजार 105 रूपये की नकदी भी बरामद की गई#
#डलमऊ पुलिस की माने तो अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही जारी है इसी बीच आज 06 मार्च 2023 को थाना डलमऊ पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र भ्रमण वाहन चेकिंग के दौरान सूचना पर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुये 06 अभियुक्तों को दबोचते हुए 11105/- रूपये नगद व 52 ताश के पत्ते सहित थाना क्षेत्र के कस्बा डलमऊ से गिरफ्तार किया गया है। जिनके विरूद्ध थाना डलमऊ पर मुकदमा अपराध संख्या-61/2023 धारा-13 सार्वजनिक जुआं अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई। गिरफ्तार अभियुक्तो में सत्यम पंडित पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी घुरवारा डलमऊ, विनय कुमार पुत्र राजू सोनकर निवासी घुरवारा डलमऊ, श्रवण कुमार पुत्र शिव पलटन निवासी ग्राम नरेन्द्रपुर डलमऊ, लक्ष्मीधर पुत्र स्व0 महावीर निवासी ग्राम नरेन्द्रपुर डलमऊ, सगीर पुत्र मुन्नन निवासी घुरवारा बाजार डलमऊ, अरुण पुत्र स्व0 बचई निवासी घुरवारा बाजार डलमऊ की गिरफ्तारी की गई।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक श्री पंकज तिवारी, उप-निरीक्षक श्री महेश कुमार , आरक्षी सुनील कुमार , आरक्षी सागर सिंह, आरक्षी अभिषेक कुमार, आरक्षी संजीव कुमार मौजूद रहे#
No comments