#मुख्य आरोपी के गिरेबान तक कब पहुंचेगी रायबरेली पुलिस, सिर्फ खानापूर्ति का सिलसिला जारी/ 1050 ग्राम अवैध पोस्ता छिलका के साथ लालगंज पुलिस ने अभियुक्त को दबोचा#
#मुख्य आरोपी के गिरेबान तक कब पहुंचेगी रायबरेली पुलिस, सिर्फ खानापूर्ति का सिलसिला जारी/ 1050 ग्राम अवैध पोस्ता छिलका के साथ लालगंज पुलिस ने अभियुक्त को दबोचा#
#रायबरेली: एसपी के निर्देशन पर लगातार जनपद में अपराध व अपराधियों पर शिकंजा कसने का कार्य जारी वह होली के त्यौहार के मद्देनजर पुलिस ने चारों ओर सक्रियता बनाते हुए उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब एक अभियुक्त को 1050 ग्राम अवैध पोस्ता छिलका के साथ लालगंज पुलिस ने अभियुक्त को दबोच लिया। आरोपियों पर मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेजने की कार्रवाई की गई है। सबसे बड़ी बात यह है कि जनपद में सभी थाना क्षेत्रों में अवैध मादक द्रव्य की की बिक्री की कार्रवाई मैं पुलिस सिर्फ खानापूर्ति करते हुए छोटे-मोटे बिक्री करने वालों पर शिकंजा कसती नजर आती है वही मुख्य आरोपी जनपद पुलिस की पहुंच से सदैव दूर रहता है, आखिरकार मुख्य आरोपी के गिरेबान तक पुलिस क्यों नहीं पहुंचती! ज्ञात हो कि अवैध मादक पदार्थ, द्रव्यों की बिक्री तश्करी के विरुद्ध कृत कार्यवाही में 07 मार्च 2023 को थाना लालगंज पुलिस टीम द्वारा सूचना पर अभियुक्त पुनित तिवारी उर्फ शिवम पुत्र सूर्यकुमार तिवारी निवासी ग्राम ऐहार थाना लालगंज रायबरेली को 1050 ग्राम अवैध पोस्ता छिलका के साथ थाना क्षेत्र के युसुफपुर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया है । जिसके विरूद्ध थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या-106/2023 धारा-8/15 एनडीपीएस अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है#
No comments