#अखिलेश यादव के 10 करोड़ वाले बयान पर सुनील अर्कवंशी की प्रतिक्रिया#
#अखिलेश यादव के 10 करोड़ वाले बयान पर सुनील अर्कवंशी की प्रतिक्रिया#
#हरदोई: राष्ट्रीय प्रवक्ता सुहेलदेव भारतीय पार्टी सुनील अर्कवंशी ने कहा देखिये अखिलेश यादव ने इस तरीके का उत्सव त्यौहार मनाने का काम तो कभी किया नहीं।आज जब सरकार इस तरीके के उत्सव और इस तरीके के आयोजन कर कुछ अपनी तरफ से कार्यक्रम कराने का ऐलान किया है तो उस पर तंज कसने का काम कर रहे हैं।जब उनकी सरकार रही सभी विशेष वर्ग को लेकर चाहे नौकरियों में हो चाहे राजनीति में हिस्सेदारी देने का मामला हो पोषण करते रहे हैं तो हम आज ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि उनको सद्बुद्धि दें इस तरीके का बयान सिर्फ देना एक हताशा दर्शाता है अखिलेश यादव जी को सद्बुद्धि दे बस यही प्रार्थना करेंगे ईस्वर से वहीं स्वामी प्रसाद के बयान पर पर कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य तो लगातार आज धर्म विशेष को लेकर जैसा कि उन्होंने भी रामचरितमानस के ऊपर ही ग्रँथ के ऊपर ही सवाल उठा दिए थे तो उनके ऊपर टिप्पणी करना ठीक नहीं है। क्योंकि जब वह सरकार में रहे मलाई काटते रहे तब तो उनको रामचरितमानस पर टिप्पणी याद नहीं आई रामचरितमानस गलत नहीं आया जब बेटी को सांसद बनाना हुआ तब रामचरितमानस गलत नहीं था आज कहीं ना कहीं यह सब अपनी बुद्धि जो इनकी है भ्रष्ट हो चुकी है इसलिए इस तरीके का बयान लगातार देते चले आए हैं।जनता ने इन सब को नकार दिया है अब जनता को गुमराह करने का काम कर रहे है और जनता गुमराह होने वाली नहीं है जनता विकास की तरफ देख रही है जनता आज इस तरीके के बहकावे में आने वाली नहीं है। 2022 में इन लोगों को नकार दिया है इसलिए इस तरीके का बयान देते रहे हैं#
No comments