#हरदोई:- शाहाबाद- पीएम आवास योजना में लगा भ्रष्टाचार का दीमक, दो माह गुजरने के बाद भी नही शुरू हो सका कई आवासों का निर्माण, पहली क़िस्त में ही 20 हजार खा गए प्रधान,कैसे बनाये आवास/ लाभार्थी#
#हरदोई:- शाहाबाद- पीएम आवास योजना में लगा भ्रष्टाचार का दीमक, दो माह गुजरने के बाद भी नही शुरू हो सका कई आवासों का निर्माण, पहली क़िस्त में ही 20 हजार खा गए प्रधान,कैसे बनाये आवास/ लाभार्थी#
#हरदोई: शाहाबाद- ब्लॉक शाहाबाद में प्रधानमंत्री आवास योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है। योजना के तहत अपात्रों के आवास बन गए, जबकि कई पात्र इस योजना से कोसों दूर है। जिन पात्र लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना की पहली किस्त मिली भी है उनसे जमकर भ्रष्ट प्रतिनिधियों द्वारा अवैध बसूली की शिकायतें मिल रही हैं। सरकार की आवास योजना में भ्रष्टाचार इस कदर हावी है कि कहीं-कहीं लाभार्थियों के खाते में पहली किस्त आए हुए दो माह गुजर गए फिर भी लाभार्थी आवास बनवाना शुरू तक नही कर पाए। लाभार्थियों का कहना है कि आवास कैसे बनवाएं जब पहली किस्त में आये 40 हजार में 20 हजार प्रधान ही खा गए हैं#
#शाहाबाद ब्लॉक के मांगियावां ग्राम पंचायत के रीना, जमुना,लाईक खान,रामलड़ैते,देवशंकर,सुधा,सर्वेश,सुधीर सिंह,रेशमा,सुमित सहित 10 लोंगों के खाते में पहली किश्त 40 हजार 4 जनवरी को आ चुकी है।उसके बाबजूद 6 लोगों ने आवास बनाने की शुरुआत भी नही की।कुछ लोगों को पक्के मकान होने के बाबजूद आवास आवंटित कर दिये गए। रेशमा की शादी 9 साल फर्रूखाबाद के ग्राम भटपुरा में हुई थी। उसे मायके में आवास दिया गया।जबकि उसके पास गांव में कोई अपनी जमीन या घर नही है। रेशमा को ग्राम प्रधान ने सरकारी जमीन पर आवास बनाने की अनुमति दे दी। जो ग्राम समाज की जमीन पर बनना शरू हो गया है। बहीं मांगियावां गांव के ही रामलडैते ने बताया कि आवास कहाँ से बनवाएं,आवास की पहली किस्त 40 हजार रुपये आई थी,प्रधान के पुत्र ने अंगूठा लगवाकर 20 हजार रुपये निकलवा लिए,अब सिर्फ 20 हजार बचे हैं उसमें ईंट लाये या मौरंग-सीमेंट। इसी तरह अन्य लाभार्थियों ने भी प्रधान पर पर आवास के नाम पर रुपये लेने का आरोप लगाया#
No comments